TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सरकारी स्कूल में परोसा गया चिकन करी, अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही

सुंदरगढ़ के बोनई से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय प्रकाश सॉय को वेज और सादा खाना खा रहे बच्चों के सामने चिकन खाने के जुर्म में जिलाधिकारी निखिल पवन कल्यान ने निलंबित कर दिया। सॉय और स्कूल प्रिंसिपल तृप्ति चंद्रा किसन ने बच्चों के साथ मिडडे मील में हिस्सा लिया था।

SK Gautam
Published on: 6 Aug 2023 3:22 PM IST
सरकारी स्कूल में परोसा गया चिकन करी, अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही
X

ओडिशा: केंद्र सरकार की बहुचर्चित योजना ‘मिड डे मील’ सरकारी स्कूल के उन बच्चों के लिए वरदान है जो धन के आभाव में स्कूल नहीं आ पाते हैं। इस योजना ने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या को बढ़ाया है। लेकिन इस योजना की जिम्मेदारी जिनको दी गयी है वो इस जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं।

आये दिन ‘मिड डे मील’ में अनेक तरह की खामियां देखने को मिलती हैं। इसी तरह की घटना में ओड़िसा स्टेट के आदिवासी बाहुल्य वाले सुंदरगढ़ जिले के स्कूल में एक शिक्षा अधिकारी को शुक्रवार शाम निलंबित कर दिया गया।

ये भी देखें: बंपर फेस्टिव ऑफर! ले जाइए घर ये बाइक मात्र 1750 रुपए में

मामला यह है कि यह अधिकारी स्कूल में मिड डे मील के समय चिकन खा रहा था जबकि बच्चों को सिर्फ दाल-चावल परोसा गया था।

सुंदरगढ़ के बोनई से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय प्रकाश सॉय को वेज और सादा खाना खा रहे बच्चों के सामने चिकन खाने के जुर्म में जिलाधिकारी निखिल पवन कल्यान ने निलंबित कर दिया। सॉय और स्कूल प्रिंसिपल तृप्ति चंद्रा किसन ने बच्चों के साथ मिडडे मील में हिस्सा लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक विनय प्रकाश सॉय तिलायमाला प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण के लिए आए हुए थे। वहां उन्होंने मिड डे मील में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें और स्कूल स्टाफ को चिकन परोसा गया जबकि बच्चे नियमित भोजन दाल चावल खा रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही जिला प्रशासन तक ये खबर पहुंची, तुरंत कार्रवाई की गई।

ये भी देखें: बड़ा बैंक घोटालाः ईडी कर रही जांच, करोड़ो की संपत्ति होगी जब्त

वहीं आरोपी अधिकारी सॉय का कहना है कि सारे आरोप झूठे हैं। वे चिकन नहीं करेला फ्राई खा रहे थे जो एक टीचर अपने लंच बॉक्स में लाया था।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story