×

युद्ध को तैयार चीन: परमाणु बॉम्बर-क्रूज मिसाइल तैनात, डोकलाम में बढ़ी हलचल

सीमा पर महीनों से चल रहे विवाद के चलते लद्दाख में हजारों सैनिकों के तैनाती कर चीन भारत को डरना चाहता है। लेकिन अपनी इस चाल के बाद चीन अब फिर से भारत के पू्र्वी हिस्से में तनातनी का नया मोर्चा खोल रहा है।

Newstrack
Published on: 24 Sept 2020 5:59 PM IST
युद्ध को तैयार चीन: परमाणु बॉम्बर-क्रूज मिसाइल तैनात, डोकलाम में बढ़ी हलचल
X
सीमा पर विवाद के चलते लद्दाख में हजारों सैनिकों के तैनाती कर चीन भारत को डरना चाहता है। चीन अब फिर से भारत के पू्र्वी हिस्से में नया मोर्चा खोल रहा है।

पेइचिंग। सीमा पर महीनों से चल रहे विवाद के चलते लद्दाख में हजारों सैनिकों के तैनाती कर चीन भारत को डरना चाहता है। लेकिन अपनी इस चाल के बाद चीन अब फिर से भारत के पू्र्वी हिस्से में तनातनी का नया मोर्चा खोल रहा है। चीन ने भूटान से सटे हुए डोकलाम के पास अपने H-6 परमाणु बॉम्‍बर और क्रूज मिसाइल को तैनात किया है। अपनी चालों को चलते हुए चीन इन विनाशकारी हथियारों की तैनाती अपने गोलमुड एयरबेस पर कर रहा है। ये एयरबेस भारतीय सीमा से सिर्फ 1150 किलोमीटर की दूरी पर है।

ये भी पढ़ें... दिग्गज खिलाड़ी का निधन: सुनसान हुआ IPL, मुंबई में ली आखिरी सांस

मिसाइल की मारक क्षमता

अपनी नापाक हरकतों को चलते हुए इससे पहले चीन ने इस घातक बॉम्‍बर की तैनाती अक्‍साई चिन के काशगर एयरबेस पर की थी। ऐसे में ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनॉलिस्ट Detresfa की तरफ से जारी सैटलाइट तस्‍वीर में इस बॉम्‍बर के साथ केडी-63 लैंड अटैक क्रूज मिसाइल भी नजर आ रही है।

चीन की इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 200 किलोमीटर है। इसके अलावा एयरबेस पर शियान वाई-20 मालवाहक सैन्‍य विमान भी नजर आ रहा है। चीन की एच -6 के बॉम्बर को लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

cruise missile फोटो-सोशल मीडिया

साथ ही ये विमान परमाणु हमला करने में भी सक्षम है। हालातों को देखते हुए ये बताया जा रहा है कि चीन ने इस विमान को विशेष रूप से अमेरिका के गुआम बेस को निशाना बनाने के लिए शामिल किया है। इसके बीते मॉडल में मिसाइल की क्षमता सीमित थी, लेकिन इसे अपग्रेड कर अब और उन्नत बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस में मातम: दिग्गज नेता का हुआ निधन, शोक में डूबे कार्यकर्ता

इसके अलावा चीन ने बीते कुछ दिनों से डोकलाम के पास अपनी एक्टिविटी बढ़ाई है। सन् 2017 में डोकलाम में ही भारत और चीन के बीच विवाद हुआ था और फिर 73 दिन के गतिरोध के बाद चीन के सैनिकों को पीछे हटना पड़ा था।

china army फोटो-सोशल मीडिया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन ने जून और जुलाई में डोकलाम के पास नए निर्माण का काम किया हैं। चीन अब नॉर्थ डोकलाम (North Doklam) की जनरल एरिया में निर्माण काम कर रहा है। वहीं चीन इस ट्राइजंक्शन पर सिंच ला और टोरसा नाला के साथ सटी हुई दीवार पर काम आगे बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़ें...लखनऊः यूपी में अब तक 3,17,611 मरीज कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज

भारत चीन की सारी हरकतों पर पूरी नजर बनाए

जानकारी मिली है कि चीन सिंच ला से लगभग 1 किलोमीटर साउथ ईस्ट की तरफ एक बहुमंजिला इमारत भी बना रहा है। सिंच ला के पश्चिम की तरफ चोटियों पर करीब 13 इलैक्ट्रिक पोल भी देखे गए हैं।

इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार, ये जानकारी भी मिली है कि चीन सिंच ला से पश्चिम की तरफ एक पैदल चलने वाले रास्ते को भी अपग्रेड कर रहा है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) पर तनाव के बीच भारत चीन की सारी हरकतों पर पूरी नजर बनाए हुए है। जिसके चलते सीमा पर जवानों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें...कांपे सारे अपराधी: नहीं बच पाया अंडरवर्ल्ड डॉन भी, जेल में मचा हड़कंप

Newstrack

Newstrack

Next Story