×

LAC पर आया बॉस: थर-थर कांप उठा पूरा चीन, भारत अब नहीं छोड़ने वाला इसे

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए काफी बड़ा ऐलान किया है। तीनों सेनाओं को तीन ऐसे सिस्टम सौंपे हैं, जिनको पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 2:35 PM IST
LAC पर आया बॉस: थर-थर कांप उठा पूरा चीन, भारत अब नहीं छोड़ने वाला इसे
X
बीते दिनों देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए काफी बड़ा ऐलान किया है। तीनों सेनाओं को तीन ऐसे सिस्टम सौंपे हैं

नई दिल्ली। दुश्मन देशों चीन-पाकिस्तान को उनकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीते दिनों देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए काफी बड़ा ऐलान किया है। तीनों सेनाओं को तीन ऐसे सिस्टम सौंपे हैं, जिनको पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। बता दें, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की तरफ से तैयार इन सिस्‍टमों को सेनाओं के लिए काफी महत्‍वपूर्ण करार दिया जा रहा है। जिसके चलते रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को बॉर्डर सर्विलांस सिस्‍टम (BOSS) सौंपा तो दूसरी तरफ वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरके भदौरिया को अस्‍त्र एमके-I मिसाइल सिस्‍टम सौंपा गया है। वहीं नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को डीआरडीओ(DRDO) की तरफ से तैयार इंडियन मैरिटाइम सिचुएशनल अवेयरनेस सिस्‍टम (IMSAS) दिया गया है।

ये भी पढ़ें... शुरू युद्ध चीन से: अब सेना से तिलमिलाया अमेरिका, खदेड़ा इनका खतरनाक जहाज

सेनाओं की ताकत में बढ़ोत्तरी

ऐसे में सेना विशेषज्ञों के अनुसार, इन सिस्‍टम के बाद अब सेनाओं की ताकत में बढ़ोत्तरी तो होगी ही साथ ही स्‍वदेशी तकनीक सेक्‍टर को भी नई पहचान मिल सकेगी। साथ ही उनका कहना है कि इन तीनों हाई टेक्‍नोलॉजी सिस्‍टम्‍स के बाद भारत रक्षा तकनीक के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर हो सकेगा।

सेना को मिले तीनों सिस्‍टम को पहले ही देश की सुरक्षा में तैनात किया जा चुका है और इन्‍हें पूरी तरह से विकसित किया जा चुका है। भारतीय सेना को मिला बॉर्डर सर्विलांस सिस्‍टम मतलब कि BOSS इस समय लद्दाख में तैनात हो चुका है। बताया जा रहा कि ये सिस्‍टम देहरादून स्थित इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्‍टैब्लिशमेंट (IRDE) की तरफ से डिजाइन और डेवलप किया गया है।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मनकोटे सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई

jammu army

आतंकियों की घुसपैठ का पता चल जाएगा

इसके साथ ही बॉस एक ऑल वेदर इलेक्‍ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्‍टम है। मौजूदा समय ये सिस्‍टम लद्दाख में दिन-रात के सर्विलांस के लिए तैनात किया जा चुका है। वहीं इस सिस्‍टम की वजह से सेना को मौसम की कठिन स्थितियों और जीरो से भी कम तापमान की स्थिति में भी ऑटोमैटिकली आतंकियों की घुसपैठ का पता चल जाएगा।

बता दें, सेना के लिये ये सिस्‍टम को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम स्थित भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (बीईएल) की तरफ से तैयार किया जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स(IAF) को रक्षा मंत्री ने ASTRA Mk-1 मिसाइल सौंपी है जिससे पहली बियॉन्‍ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल है जिसे पूरी तरह से देश में ही निर्मित किया गया है।

ये भी पढ़ें...कांपा हिज्बुल आतंकी: सेना का तगड़ा एक्शन, लगी गोली तो गिड़गिड़ाने लगा दहशतगर्द



Newstrack

Newstrack

Next Story