×

CISF के 50वें स्थापना दिवस पर बोले मोदी- आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं

आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं। प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा मिलती है लेकिन एक व्यक्ति की सुरक्षा करना मुश्किल नहीं है लेकिन 30 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बड़ा काम होता है जो सीआईएसएफ काफी अच्छे से निभाता है: पीएम मोदी

Rishi
Published on: 10 March 2019 5:41 AM GMT
CISF के 50वें स्थापना दिवस पर बोले मोदी- आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं
X

नई दिल्ली: आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है। समारोह का आयोजन गाज़ियाबाद के सीआईएसएफ कैंप में हुआ। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि हैं। पीएम ने कैंप में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सीआईएफ़ के सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है। 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है।

ये भी देखें : राज ठाकरे- चुनाव में जीत के लिए पुलवामा की तरह की एक और घटना घट सकती है

क्या कहा पीएम ने

नागरिक अगर सहयोग ना करें तो आपका काम और मुश्किल हो जाता है, इसलिए नागरिकों को प्रशिक्षित करना ज़रूरी है: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 50वें स्थापना दिवस में पीएम मोदी

सामान्य लोग जो विमान या ट्रेन में सफर करते हैं वो आपके काम को जानते हैं लेकिन कई लोग सोचते हैं कि आपका काम सिर्फ चेकिंग का है, यह जानना जरूरी है कि सीआईएसएफ का काम सिर्फ इतना ही नहीं है : सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी

सीआईएसएफ में बाकी केन्द्रीय बलों की तुलना में बेटियों की संख्या ज्यादा है। इसके लिए मैं उन बेटियों और विशेषकर उन बेटियों को अभिनन्दन करता हूं जिन्होंने वर्दी पहनकर देश की सुरक्षा का बेड़ा उठाया है : सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी

आपकी उपलब्धियां काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब पड़ोसी शांत है, लड़ने में सक्षम नहीं है, देश पर आंतरिक रूप से हमला करने की कोशिश करे और आतंक का एक अलग रूप सामने आए तो देश की रक्षा करना और मुश्किल हो जाता है : पीएम मोदी

आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं। प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा मिलती है लेकिन एक व्यक्ति की सुरक्षा करना मुश्किल नहीं है लेकिन 30 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बड़ा काम होता है जो सीआईएसएफ काफी अच्छे से निभाता है: पीएम मोदी

जिन-जिन लोगों ने सीआईएसएफ का नेतृत्व किया है, उन सभी ने इस संगठन को आगे पहुंचाया है: पीएम मोदी

ये भी देखें : आदर्श ग्राम योजना के तहत होगा विकास, 74 करोड़ रुपए का बजट मिला

हमें सीआईएसएफ पर गर्व है। आपने अपना दायित्व बखूबी निभाया है: पीएम मोदी

थोड़ी देर पहले जो यहां परेड चल रही थी उसमें मैं भी वह जोश, वह ऊर्जा, वो संकल्प अनुभव कर पा रहा था जो वैभवशाली भारत के लिए महत्वपूर्ण है: पीएम मोदी

स्वर्ण जयंती के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। एक संगठन के तौर पर आपने जो 50 वर्ष पूरे किए हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है: पीएम मोदी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story