उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के बड़े फैसले को किया रद्द, इन प्रोजेक्ट्स को रोका

सत्ता पर काबिज होने के बाद शिवसेना ने फडणवीस सरकार के फैसले पलटने और प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले छह महीनों में देवेंद्र फडणवीस की सरकार द्वारा स्वीकृत सभी परियोजनाओं/प्रस्तावों की समीक्षा करने का आदेश दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Dec 2019 12:54 PM GMT
उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के बड़े फैसले को किया रद्द, इन प्रोजेक्ट्स को रोका
X

मुंबई: सत्ता पर काबिज होने के बाद शिवसेना ने फडणवीस सरकार के फैसले पलटने और प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले छह महीनों में देवेंद्र फडणवीस की सरकार द्वारा स्वीकृत सभी परियोजनाओं/प्रस्तावों की समीक्षा करने का आदेश दिया है। ठाकरे ने अधिकारियों से कहा है कि जब तक सरकार इन योजनाओं के लिए मंजूरी ना दे दे तब तक भुगतान जारी ना करें।

यह भी पढ़ें...झारखंड चुनाव: PM मोदी का हमला, कांग्रेस-JMM ने CM की कुर्सी का किया सौदा

बीजेपी सरकार के दौरान लिए गए एक बड़े फैसले को उद्धव सरकार ने रद्द दिया है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने गुजरात से संबंधित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को मिला 321 करोड़ रुपये का ठेका रद्द कर दिया है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी अंतरराष्ट्रीय घोड़ा मेले का आयोजन करने वाली थी। अब यह कंपनी गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में घिर गई है।

बता दें कि शिवसेना पहले भी फडणवीस सरकार की योजनाओं की आलोचना करती रही है। ऐसे में सरकार बनने के बाद से ही उद्धव अब उन सारी योजनाओं की समीक्षा नए सिरे से कर जा हैं।

यह भी पढ़ें...क्या BJP सरकार में नहीं है बोलने की आजादी? सुमित्रा महाजन के बयान से मचा सियासी हड़कंप

उन्होंने मुंबई मेट्रो के लिए आरे कार शेड का काम भी रोक दिया। रविवार को उद्धव ने कहा था कि मैंने अधिकारियों को आरे मेट्रो कार शेड प्रॉजेक्ट का काम रोकने का आदेश दिया है। फिलहाल मेट्रो के काम पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सरकार के अगले आदेश तक आरे में एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा।'

यह भी पढ़ें...झारखंड चुनाव: PM मोदी का हमला, कांग्रेस-JMM ने CM की कुर्सी का किया सौदा

सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की समीक्षा के आदेश दिए। सरकार बुलेट ट्रेन परियोजना के अलावा, मुंबई-नागपुर समृद्धि कॉरिडोर (लागत 46,000 करोड़ रुपये), दक्षिण मुंबई को पश्चिमी उपनगरों से जोड़ने वाली तटीय सड़क परियोजना (12,000 करोड़ रुपये की लागत), वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक परियोजना (7,000 करोड़ रुपये कीमत) और ठाणे क्रीक पर तीसरे पुल का निर्माण (800 करोड़ रुपये) सहित सभी जारी परियोजनाओं की समीक्षा केरगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story