×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस राज्य में नहीं होगा भारत बंद, CM ने दी चेतावनी, होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी भी भारत बंद का समर्थन कर रही है।

Monika
Published on: 7 Dec 2020 9:18 PM IST
इस राज्य में नहीं होगा भारत बंद, CM ने दी चेतावनी, होगी कड़ी कार्रवाई
X

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी भी भारत बंद का समर्थन कर रही है। तो वही दूसरी ओर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साफ कह दिया है कि वह गुजरात में बंद करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करेंगे।

किसानों के नाम पर विपक्ष पार्टियों का आंदोलन

साथ ही विपक्ष पाटियों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर जो भारत बंद आंदोलन किया जा रहा है, उसमे सिर्फ किसान का नाम है, विपक्षी पार्टी खुद के अस्तित्व को बचाने के लिए विरोधी पक्ष एक हो रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा कि अपने 2019 का मेनिफेस्टो खोलकर देखें, जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर कांग्रेस पार्टी सता में आती है तो वह एपीएमसी एक्ट को खत्म कर देगी। अब जब सरकार यह कर रही है तो राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: झारखंड में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, BJP ने बताया दोहरा चरित्र

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

गुजरात में होगी कार्यवाई

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आगे कहा कि जो लोग गुजरात में जबरदस्ती बंद करवाने के लिए निकलेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ की लॉ एन्ड ऑर्डर सिस्टम भी बनाए रखने में सरकार सभी तरह के कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें: आंदोलन में अन्ना हजारे: आए किसानों के समर्थन में, भारत बंद में रखेंगे व्रत

गुजरात खेडुत संघर्ष समिति

आपको बता दें, कि गुजरात में 23 किसानों के समूहों ने गुजरात खेडुत संघर्ष समिति के नाम एक संगठन बनाया है, जो केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद का समर्थन करता है। खेडुत समाज के अद्याक्ष अध्यक्ष जयेश पटेल ने कहा कि गुजरात खेडुत समाज और गुजरात किसान सभा की बैठक में संघठन बनाने का फैसला लिया है। जो किसानों के मंगलवार को भारत बंद के ऐलान का समर्थन करता है। उन्होंने आगे बताया कि वह पूरे 10 दिन प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद अगले दिन वह सभी गांधीनगर में सत्याग्रह छावनी में किसान संसद आयोजित करेंगे। साथ ही 12 दिसंबर को किसान यहाँ से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें: रेलवे ने दी बड़ी जानकारी: यात्रा से पहले जान लें इसे, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story