×

गैस सिलिंडर फिर हुआ महंगा, जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत

कोलकाता और मुंबई में इसकी कीमत 55 रुपये बढ़कर 1351.50 और 1244 रुपये की हो गई है। जबकि चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410.50 रुपये का हो गया है।

Newstrack
Published on: 15 Dec 2020 6:03 AM GMT
गैस सिलिंडर फिर हुआ महंगा, जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत
X
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार मौजूदा समय में एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है।

नई दिल्ली: देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं पांच किलोग्राम के छोटू सिलिंडर के दाम 18 रुपये बढ़ा दिए गये है। जबकि 19 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में 36.50 रुपये की वृद्धि की गई है।

बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।

इडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट को देखें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 644 रुपये का हो गया है।

कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है। जबकि पहले इन शहरों में सिलिंडर की कीमत क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी।

gas गैस सिलिंडर (फोटो-सोशल मीडिया)

मान गए किसान: सरकार से बातचीत को तैयार, पर रखी ये शर्त

यहां देखें 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर के दाम

इसी तरह 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भी वृद्धि हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में दाम बढ़कर 1296 रुपये हो गया है।

वहीं कोलकाता और मुंबई में इसकी कीमत 55 रुपये बढ़कर 1351.50 और 1244 रुपये की हो गई है। जबकि चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410.50 रुपये का हो गया है। इससे पहले इन शहरों में इके दाम कीमत क्रमश: 1241.50, 1296.00, 1189.50 और 1354.00 रुपये थे ।

गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है सरकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार मौजूदा समय में एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है।

यदि ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर इन्हें लेना पड़ता हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

GAS SUSIDY रसोई गैस (फोटो:सोशल मीडिया)

वल्लभ भाई पटेल को ऐसे मिली सरदार की उपाधि, जानिए उनसे जुड़ी बड़ी बातें

घर बैठे यहां से जानें अपने शहर में गैस का दाम

अगर आप घर बैठे रसोई गैस की कीमत चेक करना चाहते हैं तो हम आपको एक सबसे सरल तरीका बताने जा रहे हैं। सबसे प्ले तो आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने शहर के गैस सिलिंडर कीमत देख सकते हैं।

पति जिन्दा है: 49 साल बाद पत्नी को मिली खुशखबरी, रिहाई की जगी उम्मीद

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story