×

आईपीएस अपर्णा ने शुरू किया सातवीं ऊंची चोटियों को फतेह करने की यात्रा

अपनी यात्रा द सेवन समिट चैलेंज का अंतिम चरण में वह अलास्का की माउंट डेनाली की चढ़ाई करेंगी। जिससे जुलाई के दूसरे सप्ताह में पूरे होने की उम्मीद है। इससे वे ऐसा कारनामा करने वाली भारत की पहली अफसर होंगी। अपर्णा कुमार 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं अपर्णा कुमार सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार की पत्नी हैं।

Roshni Khan
Published on: 20 Jun 2019 5:40 AM GMT
आईपीएस अपर्णा ने शुरू किया सातवीं ऊंची चोटियों को फतेह करने की यात्रा
X
आईपीएस अपर्णा शुरू किया सातवी ऊंची चोटियों को फतेह करने की यात्रा

सहारनपुर: कमिश्नर संजय कुमार की पत्नी आईपीएस अपर्णा कुमार ने अब सात सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने के लिए अपनी यात्रा का अंतिम चरण शुरू कर दिया है।

ये भी देंखे:सीएम योगी नें इन्दिरा नहर दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया

अपनी यात्रा द सेवन समिट चैलेंज का अंतिम चरण में वह अलास्का की माउंट डेनाली की चढ़ाई करेंगी। जिससे जुलाई के दूसरे सप्ताह में पूरे होने की उम्मीद है। इससे वे ऐसा कारनामा करने वाली भारत की पहली अफसर होंगी। अपर्णा कुमार 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं अपर्णा कुमार सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार की पत्नी हैं।

ये भी देंखे:जाने 200 करोड़ की शाही शादी के बारे में, जिसमे होंगे 101 पंडित

उत्तर प्रदेश कैडर मिलने के बाद वे वर्तमान में देहरादून आईटीबीपी में तैनात हैं। उन्होंने अपनी यात्रा द सेवन समिट चैलेंज सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को स्केलिंग के अंतिम चरण की शुरुआत की है। वह अलास्का, संयुक्त राज्य अमेरिका माउंट डेनाली की चढ़ाई करेंगी।

ये भी देंखे:दरिंदगी की हदे पार कर अब सेना मुख्यालय में भी कर दिया दुष्कर्म

इससे पहले वे एशिया माउंट एवरेस्ट नेपाल, अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो, यूरोप में माउंट एल्ब्रस, रूस, ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया क्षेत्र कार्सटेंस पिरामिड, इंडोनेशिया, अंटार्कटिका विन्सन मैसिफ की सबसे ऊंची चोटियों को पार कर चुकी हैं। जनवरी, 2019 में, वह दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाली और राष्ट्रीय तिरंगा फहराने वाली पहली अधिकारी बनीं थी।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story