TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लॉकडाउन का ऐलान: 26 मार्च से रहना होगा घरों में, सरकार ने लगाई गई सख्त पाबंदी

महाराष्ट्र के बीड में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। यहां जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का अहम फैसला लिया है। जिसके चलते बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

Newstrack
Published on: 24 March 2021 1:11 PM IST
लॉकडाउन का ऐलान: 26 मार्च से रहना होगा घरों में, सरकार ने लगाई गई सख्त पाबंदी
X
बीड में लॉकडाउन के दौरान सभी बाज़ार, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रहेंगे और लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। लेकिन बेहद जरूरी सेवा (स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स) को काम पर जाने की छूट मिल सकती है।

बीड: पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से गहराता जा रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र में इसका सबसे अधिक असर दिख रहा है। जिसको ध्यान के रखते हुए अब महाराष्ट्र के बीड में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। यहां जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का अहम फैसला लिया है। जिसके चलते बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

ये भी पढ़ें...140 सदस्यों की केरल विधानसभा, इतने मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक

बीड में लॉकडाउन के दौरान सभी बाज़ार, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रहेंगे और लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। लेकिन बेहद जरूरी सेवा (स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स) को काम पर जाने की छूट मिल सकती है।

दरअसल महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में पहले से ही कोरोना के मामलों के कारण लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। जिसके बाद अब इसमें बीड का भी नाम जुड़ गया है।

लेकिन बीड में बीते कुछ दिनों में कोरोना के केसों में अचानक बढ़ोतरी हुई है और जिले में एक्टिव केस की संख्या फिर से तीन हजार को पार कर गई है, यही कारण है कि अब ये सख्त फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें...बंगाल में बवाल, भाजपा नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग

सबसे अधिक कोरोना के मामले

असल में इस वीकेंड के साथ ही होली का त्योहार भी शुरू हो जाएगा। जिसको ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारों द्वारा सख्ती को बढ़ाया जा रहा है। वैसे भी महाराष्ट्र में इस समय सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

बता दें, बीते दिन देश में करीब 47 हजार कोरोना के नए केस आए, इनमें से आधे से अधिक महाराष्ट्र से ही सामने आए थे। जबकि महाराष्ट्र में इस समय 2.30 लाख कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जो देश के किसी भी राज्य से सबसे अधिक भयानक स्थिति हैं।

ये भी पढ़ें...बंगाल में बवाल, भाजपा नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग



\
Newstrack

Newstrack

Next Story