×

कांग्रेस ने BJP को अलग अंदाज में किया क्रिसमस विश, जिंगल बेल्स को बनाया 'जुमला बेल्स'

Shivani Awasthi
Published on: 25 Dec 2019 11:31 AM
कांग्रेस ने BJP को अलग अंदाज में किया क्रिसमस विश, जिंगल बेल्स को बनाया जुमला बेल्स
X

भारतीय राजनीति की एक ख़ास बात ये हैं कि मौका कोई भी हो राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर होने में चूकते नहीं हैं। अब आज है क्रिसमस ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा को अपने ही अंदाज में इसकी शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस ने किया भाजपा को क्रिसमस विश:

दरअसल, कांग्रेस ने बुधवार को ट्वीट के जरिये भाजपा पर तंज कसते हुए क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे.. ऑ वॉट फन इट इज टू सी व्हाट एन ऑनेस्ट गवर्मेंट माइट से।'

ये भी पढ़ें: ‘महामना’ ने दिया था BHU से भी बड़ा ये तोहफा, आज भी है गरीबों के लिए वरदान

पीएम मोदी समेत इन नेताओं के रोचक मेम्स किये शेयर:

इतना ही नहीं ट्वीट के साथ चार मीम्स भी शेयर किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कॉर्टून बने हैं।

कांग्रेस ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमिस इज नेहरू जी अप्रूवल'

ये भी पढ़ें: गुजरात के CM बोले- मुस्लिमों के लिए 150 देश, हिंदुओं के पास सिर्फ एक

अमित शाह की तस्वीर के साथ लिखा गया, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज फॉर मोदी टू डू व्हाट आई से।'

वहीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने लिखा, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज सम हेल्प ऑन द बजट प्लीज'

स्मृति ईरानी की तस्वीर के साथ लिखा है, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज माई ओरिजनल डिग्री सर्टिफिकेट फॉर एनआरसी'।

ये भी पढ़ें—6 महीने से रह रहे हैं तो वहीं दर्ज कराना ही होगा NPR, जानें क्या है नियम

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!