TRENDING TAGS :
प्रियंका गांधी का फोन हैक! कांग्रेस नेता ने कही ये बड़ी बात
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा करते हुए कहा कि जब व्हाट्सएप ने उन सभी को संदेश भेजे जिनके फोन हैक हो गए थे, तो ऐसा ही एक संदेश प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला था।
नई दिल्ली: वॉट्सऐप के जरिए कुछ वीवीआईपी लोग और नेताओं के फोन हैक करने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी की भी फोन हैक करवाया है। बता दें कि इजरायल के सॉफ्टवेयर पेगासस ने वॉट्सऐप के जरिए करीब 14000 लोगों के फोन हैक हुआ था।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा करते हुए कहा कि जब व्हाट्सएप ने उन सभी को संदेश भेजे जिनके फोन हैक हो गए थे, तो ऐसा ही एक संदेश प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला था।
रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। सुरजेवाला ने कहा, 'एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इसके जरिए राजनेताओं की भी जासूसी हो रही थी। पेगासस स्पाईवेयर से प्रभावित होने वालों में एमटीएनएल, एनआईबी, एनआईसी, हैथवे जैसे कनेक्शन शामिल थे। उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कांड कितना बड़ा था।'
ये भी पढ़ें—बच्चे और मोबाइल: आखिर कहां जा रही दुनिया, ऐसे बचें
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार इस जासूसी कांड में पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। अब मोदी जी को 5 सवालों का जवाब देना चाहिए।
1. क्या भाजपा सरकार 2019 के आम चुनाव के दौरान राजनेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी कर रही थी?
2. भारत सरकार में किसने पेगासस के गैर-कानूनी एवं असंवैधानिक इस्तेमाल की इजाजत दी?
3. इसकी खरीद की इजाजत किसने दी?
4. भारत सरकार जानकारी के बावजूद इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए है?
5. जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई होगी?
उन्होंने कहा कि 'हमें उम्मीद है कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए NSO, व्हाट्सएप, फेसबुक और भारत सरकार को पूरे तथ्यों के साथ अपने समक्ष बुलाकर जांच करेगी।
ये भी पढ़ें— तबाही का सौदा: अगर सच में हो गया ऐसा, तो मच जाएगा देश में हाहाकार
बता दें कि इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया था कि उनका फोन टैप किया गया और उनके पास इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत मौजूद है।
साइबर खुफिया कंपनी NSO ग्रुप पर मुकदमा
गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गुरुवार को पुष्टि की कि इजरायल की साइबर खुफिया कंपनी एनएसओ ग्रुप की ओर से भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकारों को स्पाइवेयर द्वारा टारगेट कर उनकी जासूसी की गई। व्हाट्सएप ने इस सप्ताह इजरायल की साइबर खुफिया कंपनी एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा दायर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आरोप लगाया है कि इसने वैश्विक स्तर पर 1,400 चयनित (सलेक्टेड) उपयोगकर्ताओं की जासूसी की है।