TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CG Election 2023 : 'आदिवासी हिंदुस्तान के मालिक, बीजेपी वनवासी कह करती है अपमान', राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

Rahul Gandhi In Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायपुर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन सब आपको मिले।'

Aman Kumar Singh
Published on: 2 Sept 2023 4:00 PM IST (Updated on: 2 Sept 2023 4:23 PM IST)
CG Election 2023 : आदिवासी हिंदुस्तान के मालिक, बीजेपी वनवासी कह करती है अपमान, राहुल गांधी का केंद्र पर हमला
X
Rahul Gandhi Raipur Visit (Social media)

Rahul Gandhi Raipur Visit : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार (02 सितंबर) को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर पहुंचने पर उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने हवाई अड्डे पर किया। राहुल गांधी ने यहां नवा रायपुर में 'राजीव युवा मितान सम्मेलन' (Rajiv Yuva Mitan Sammelan) संबोधित किया। जहां कांग्रेस सांसद ने कहा, 'आदिवासी मतलब 'हिंदुस्तान के मालिक'। जल, जंगल जमीन पर उनका हक है'।

राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार चाहती है कि आप (आदिवासी) आगे ना बढ़ें। हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन सब आपको मिले। उन्होंने कहा, मणिपुर (Manipur violence) समेत जहां भी भाजपा नफरत फैलाएगी, हम वहां मोहब्बत का पैगाम देंगे। राहुल बोले, हम किसान, मजदूरों के लिए काम करते हैं। लेकिन वो दो-चार उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं।'

'वो दो-चार उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं'

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी रखा। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार चाहती है कि आप आगे ना बढ़ें। मगर, हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन सब आपको मिले। मणिपुर समेत जहां भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) नफरत फैलाएगी, हम वहां मोहब्बत का पैगाम देंगे।' राहुल ने कहा, हम किसान, मजदूरों के लिए काम करते हैं, जबकि वो दो-चार उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं।'


GST-नोटबंदी ने ख़त्म किया व्यापार

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हम छोटे उद्योगपतियों के लिए भी काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में निकट भविष्य में हजारों बिजनेस खुलेंगे। ये राज्य बिजनेस का सेंटर है। इसके लिए हमें और काम करना होगा। छत्तीसगढ़ के उत्पाद पूरी दुनिया में पहुंचे, कांग्रेस पार्टी की यही चाहत है। मोदी सरकार की GST, नोटबंदी जैसे कदम ने व्यापार को खत्म कर दिया।'

बीजेपी 'वनवासी' कह अपमान करती है

छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आदिवासी ही देश के असली मालिक हैं। हम और हमारी पार्टी उनके अधिकारों की रक्षा कर रही है। लेकिन, बीजेपी उनके लिए 'वनवासी' शब्द का इस्तेमाल करती है। इस शब्द के पीछे बीजेपी की गलत सोच है। कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा कहती है, कि वो सिर्फ जंगल में रहें। आगे ना बढ़ें। जबकि, कांग्रेस सरकार कहती है, जंगल के साथ उन्हें अपने सपने पूरे करने का भी हक है।'

छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक सेंटर बनाना है

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि, 'मैंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से कहा था कि, हमारा फोकस छोटे व्यापारियों पर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ देश का सेंटर है। इस प्रदेश को लॉजिस्टिक सेंटर बनाना है। हमारा प्रयास इस ओर है।'

'भारत जोड़ो यात्रा' का भी जिक्र

राहुल गांधी ने अपने भाषण में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की भी चर्चा की। राहुल बोले, इस यात्रा के माध्यम से भी हमने देश को जोड़ने का काम किया। यात्रा का संदेश था कि, सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं। हमें सबके साथ जुड़कर इज्जत से रहना है।'

'नफरत फैलाने वालों' के हाथ देश की बागडोर

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'दुर्भाग्य से देश की बागडोर 'नफरत फैलाने वालों' के हाथों में है। लेकिन, हमारी सोच वैसी नहीं है। बीजेपी सरकार केवल उद्योगपतियों के लिए काम करती है। कांग्रेस सरकार जनता से जुड़कर, जनता के लिए काम करती है। उन्होंने कहा, कोयला खदानों (coal mines) जैसी राज्य की कई संपदा को लूटने नहीं देंगे। बीजेपी सिर्फ लूट रही है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) युवाओं को रोजगार की व्यवस्था कर रही है।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story