×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानी-मानी कंपनी पर साजिश! बदनाम करने के लिए लगाए ये आरोप

इंफोसिस कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये कंपनी देश की बड़ी नामी कंपनियों में से एक है। आईटी कंपनी इंफोसिस के मैनेजमेंट पर लगे आरोपों पर कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि का बयान आया है।

Vidushi Mishra
Published on: 7 Nov 2019 12:16 AM IST
जानी-मानी कंपनी पर साजिश! बदनाम करने के लिए लगाए ये आरोप
X
जानी-मानी कंपनी पर साजिश! बदनाम करने के लिए लगाए ये आरोप

नई दिल्ली : इंफोसिस कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये कंपनी देश की बड़ी नामी कंपनियों में से एक है। आईटी कंपनी इंफोसिस के मैनेजमेंट पर लगे आरोपों पर कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि का बयान आया है। उन्होंने कहा कि केवल कंपनी की छवि खराब करने की साजिश के तहत गुमनाम लोगों ने आरोप लगाया है।

यह भी देखें... हैवान आतंकी! नहीं मिला कुछ तो मासूमों को ही निशाना बना लिया

कंपनी की छवि खराब करने के उद्देश्य से

कंपनी के मामले में नंदन नीलेकणि ने कहा, 'ये आरोप कंपनी की छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाया गया है। मैंने अपने सह-संस्थापकों के साथ पूरी जिंदगी कंपनी को दिया है। उन्होंने मिलकर यह संस्थान बनाया है जो आज भी निस्वार्थ भाव से काम कर रही है।'

बता दें कि इससे पहले सोमवार को इंफोसिस ने अपने बयान में कहा था कि अभी तक उसे व्हिसलब्लोअर की शिकायतों की जांच में कोई सबूत नहीं मिला है। व्हिसलब्लोअर का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी कंपनी में गड़बड़ियां कर रहे हैं।

अब अगर नंदन नीलेकणि की मानें तो व्हिसलब्लोअर के आरोपों से निजी तौर पर अपमानित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं वो संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इंफोसिस में पारदर्शी सिस्टम है उससे देखते हुए यह कह सकते हैं कि भगवान भी नंबर चेंज नहीं कर सकते हैं।

यह भी देखें… हो जाएं सावधान: धर्म के लिए कर रहे ये काम, तो अब मिलेगी कड़ी सजा

बात ये है कि व्हिसलब्लोअर का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी नतीजों में गलत नंबर दिखाते हैं, ताकि शेयर प्राइस चढ़े। इसके साथ ही नीलेकणि ने साफ किया कि वो जांच को लेकर पक्षपात नहीं कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि शिकायत के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है।

असल में जिस दिन इंफोसिस से जुड़ी यह खबर आई थी, उस दिन इंफोसिस के शेयर 16 प्रतिशत से अधिक नीचे गिर गए। व्हिसलब्लोअर समूह ने इस बात अमेरिका के नियामक सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को भी 3 अक्टूबर को एक पत्र लिखा है।

आखिर क्या है आरोप

व्हिसलब्लोबर के एक समूह ने आईटी कंपनी इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और कंपनी के सीएफओ निलांजन रॉय पर कम समय में आय और लाभ बढ़ाने के लिए ‘अनैतिक व्यवहारों’ में लिप्त होने की शिकायत की है।

कंपनी के निदेशक मंडल को 20 सितंबर को लिखे पत्र में समूह ने कहा, 'हालिया तिमाहियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा किए गए अनैतिक व्यवहार को हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। कम समय में आय और लाभ को बढ़ाने के लिए इसी तरह के कदम चालू तिमाही में भी उठाए गए हैं।'



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story