×

अयोध्या फैसले पर बढ़ा विवाद! एक बार फिर अदालत सुनायेगा फैसला

अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सीजेआई रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने शनिवार(9 नवंबर 2019) को फैसला सुनाया। कोर्ट ने विवादित भूमि का मालिकाना हक राम जन्मभूमि न्यास को दिया है, वहीं मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में किसी और जगह 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाएगी।

Harsh Pandey
Published on: 15 Nov 2019 4:34 PM
अयोध्या फैसले पर बढ़ा विवाद! एक बार फिर अदालत सुनायेगा फैसला
X
ये विवादित हिस्सा: अयोध्या पर सालों से इसी जमीन पर चल रहा विवाद

नई दिल्ली: अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर 33 साल तक इस मामले से जुड़े रहे और सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने एक मीडिया चैनल को बताया कि पूरा फैसला पढ़ने के बाद असंतुष्टि अभी भी कायम है, जो राय मेरी फैसले वाले दिन थी वही राय आज भी है।

बता दें कि उन्होंने राम मंदिर फैसला(9 नवंबर 2019) आने के बाद कहा था कि हमें रिव्यू पिटीशन फाइल करनी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट को उसमें जो गड़बड़ियां हैं वह बताना जरूरी है।

यह भी पढ़ें. रामलला कमाते हैं दिन के ₹1000, सरकार बढ़ा सकती है सैलरी

गौरतलब है अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सीजेआई रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने शनिवार(9 नवंबर 2019) को फैसला सुनाया। कोर्ट ने विवादित भूमि का मालिकाना हक राम जन्मभूमि न्यास को दिया है, वहीं मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में किसी और जगह 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाएगी।

इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने में ट्रस्ट बनाने को कहा है, कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा और वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी है।जबकि सुन्नी वफ्फ बोर्ड को कोर्ट ने अयोध्या में ही दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम

सामने आया केस से जुड़ा इतिहास...

केस से जुड़ा इतिहास बताते हुए जिलानी ने कहा कि 1961 में जब यह दावा दायर हुआ था तो एक रिप्रजेंटेटिव सूट की तरह दायर हुआ था, कोर्ट से यह परमिशन ली गई थी कि इसे इंटायर मुस्लिम कम्यूनिटी की तरफ से इंटायर हिंदू कम्यूनिटी के खिलाफ दावा माना जाए, कोर्ट ने यह परमिशन प्रदान कर दी थी।

यह भी पढ़ें. भूखा मरेगा पाकिस्तान! इन देशों के सामने झोली फैलाने को तैयार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस समय सुन्नी वक्फ बोर्ड के साथ 9 दूसरे मुसलमान फरीक बने थे और उन्होंने यह मुकदमा लड़ा है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड 1961 से लेकर 86 तक अपने हिसाब से लड़ा, 86 के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने न तो इसमें इंटरेस्ट दिखाया और न पैरवी की।

ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड...

86 से 92 तक हम लोग इसे करते रहे अपनी एक्शन कमेटी की तरफ से, 93 से ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे टेकअप किया और 93 से लेकर अक्टूबर 2019 तक पर्सनल लॉ बोर्ड इसके तमाम खर्चे उठाता रहा है।

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू-पिटीशन...

सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू-पिटीशन पर अपना पक्ष साफ करते हुए उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल जो सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बयान आया है और उनकी मीटिंग 26 नवंबर को होने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे यह तय भी कर लेते हैं कि वे रिव्यू-पिटीशन नहीं डालेंगे तो भी चूंकि यह इंटायर कम्यूनिटी का मामला है तो बाकी जो फरीक हैं उनके लिए ओपन है।

जिन्होंने पहली अपील डाली थी उनके लिए यह ओपन है या फिर कम्यूनिटी के कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति के लिए भी ओपन है और वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, इसमें मेरा कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है।

फैसले पर की टिप्पणी...

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जिलानी ने राम मंदिर फैसले पर टिप्पणी किया है, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने भी कहा है कि 22/23 दिसंबर की रात जो मूर्तियां रखी गईं वो गलत थीं और गैरकानूनी थीं।

हाई कोर्ट ने उसको बुनियाद बनाकर सूट नंबर 5 के प्लैंटिफ नंबर 1 भगवान श्री रामलला को डिइटी नहीं माना है, सुप्रीम कोर्ट ने उसी डिइटी को प्लेंटिफ नंबर 1 को यह तो माना कि 1949 में यह मूर्तियां गलत रखी गईं लेकिन उसके बाद भी प्लेंटिफ नंबर 1 को सूट डिक्री कर वह जमीन दे दी जो मस्जिद की जमीन है।

फैसले पर जाहिर की नाराजगी...

फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से हमारा पहला ऐतराज यह है कि अगर वह डिइटी जो हो ही नहीं सकती है हिंदू लॉ के तहत, यह पूरी तरह लीगल सवाल है जिसको हम सुप्रीम कोर्ट के सामने ले जाना चाहते हैं।

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने अपना दूसरा तर्क पेश किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने भी माना था कि मुसलमानों के एविडेंस कम से कम 1857 के बाद से 1949 तक उस मस्जिद को यूज करने की और उस मस्जिद में नमाज पढ़ने की है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तकरीबन इसको 90 साल होते हैं, तो अगर 90 साल तक हमने किसी मस्जिद में नमाज पढ़ी है तो उस मस्जिद की जमीन हमारी मस्जिद को न देकर मंदिर को देने का क्या जवाज है यह हमारी समझ से बाहर है, हम सुप्रीम कोर्ट में इस पर भी जाना चाहते हैं।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!