TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गरीबों को खाना मुहैया कराने की भाजपा की बड़ी योजना, पांच करोड़ लोग होंगे लाभांवित

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बाबत सभी राज्य प्रमुखों से बात की है। नड्डा ने पार्टी के राज्य प्रमुखों से अनुरोध किया कि कम से कम पांच करोड़ गरीब लोगों को भाजपा कार्यकर्ता खाना मुहैया कराने में जुटें।

Aditya Mishra
Published on: 27 March 2020 11:13 AM IST
गरीबों को खाना मुहैया कराने की भाजपा की बड़ी योजना, पांच करोड़ लोग होंगे लाभांवित
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से इस समय गहरी मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत शहरी गरीबों, प्रवासी कामगारों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का खाना सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक रसोई को आपस में जोड़ा जाएगा।

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बाबत सभी राज्य प्रमुखों से बात की है। नड्डा ने पार्टी के राज्य प्रमुखों से अनुरोध किया कि कम से कम पांच करोड़ गरीब लोगों को भाजपा कार्यकर्ता खाना मुहैया कराने में जुटें।

ये भी पढ़ें...कोरोना महामारी में अब दिल खोलकर करें मदद, आया शासनादेश

सांसदों-विधायकों से अनुरोध

नड्ढा ने भाजपा सांसदों और विधायकों से भी इस मुहिम में शामिल होने का अनुरोध किया है। नड्डा ने बताया कि कर्नाटक के सांसदों ने इस उद्देश्य से एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है। तमिलनाडु में भी 15000 लोगों को पार्टी की ओर से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। कई अन्य राज्यों में भी पार्टी की ओर से इस तरह का बड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है।

स्थानीय प्रशासन की मदद करें

नड्डा ने राज्य प्रमुखों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की बात जरूर बननी चाहिए मगर गरीबों को खाना उपलब्ध कराने में स्थानीय प्रशासन की मदद में भी आगे आना चाहिए। उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रमुख को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मजदूरों व अन्य जरूरतमंद लोगों को खाने की किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

कोरोना से जंग में साथ आए G-20 देश, ग्लोबल इकोनॉमी को बचाने के लिए ऐसे देंगे मदद

ऑनलाइन ब्योरा मांगा

भाजपा ने गरीबों को खाना मुहैया कराने के लिए सामुदायिक किचन चलाने वाले लोगों और संस्थाओं से ऑनलाइन ब्योरा भी मांगा है। पार्टी के महासचिव बी एल संतोष ने इस बाबत ट्वीट कर कहा है कि कृपया अपने पड़ोस में चलने वाले सामुदायिक किचन का पूरा बेवरा भेजें।

संतोष ने कहा कि हम ऐसा नेटवर्क बनाना चाहते हैं ताकि देश में लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े और समाज के आखिरी व्यक्ति तक खाना उपलब्ध हो सके।

पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम गरीबों का पूरा ख्याल रख रहे हैं और हमें पार्टी कार्यकर्ताओं से भी यह उम्मीद है कि वह गरीबों की मदद के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आएंगे।

कोरोना महामारी में अब दिल खोलकर करें मदद, आया शासनादेश



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story