TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिना लक्षणों के कोरोना मरीज! जानिए ये स्थिति कितनी अच्छी, कितनी खराब

भारत में हर दिन सैकड़ों की तादाद में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि देश में COVID- 19 के ऐसे कई केसेस आए हैं, जिनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं देखने को मिले हैं।

Shreya
Published on: 22 April 2020 9:40 AM IST
बिना लक्षणों के कोरोना मरीज! जानिए ये स्थिति कितनी अच्छी, कितनी खराब
X

नई दिल्ली: भारत में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। हर दिन सैकड़ों की तादाद में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि भारत में COVID- 19 के ऐसे कई केसेस आए हैं, जिनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं देखने को मिले हैं। हाल ही में आईसीएमआर (ICMR) ने भी बताया कि भारत में कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। जिसे लेकर कई सवाल उठते हैं। सवाल ये है कि जिन मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं, उन्हें क्या करना चाहिए?

बिना लक्षणों के मरीजों को पाया गया कोरोना पॉजिटिव

मैक्स हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा का कहना है कि, भारत में अब ऐसे मरीजों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है, जिसमें वायरस के कोई लक्षण (खांसी, जुकाम, बुखार) देखने को नहीं मिले और ना ही वो कोरोना मरीज के संपर्क में आए हैं।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी सेना ने बिछाई आतंकियों की लाशें, घाटी में गोलियों की तड़तड़ाहट जारी

भारत के लिए ये स्थिति अच्छी भी और खराब भी

डॉक्टरों का मानना है कि मरीजों में किसी लक्षण का न दिखाई देने की स्थिति भारत के लिए अच्छी भी है और खराब भी। डॉक्टरों का कहना है कि ये स्थिति इसलिए अच्छी है, क्योंकि बहुत से मरीज खुद ही ठीक हो जा रहे हैं और हॉस्पिटल्स में उतने मरीज नहीं हैं, जिस लेवल में कोरोना वायरस है।

लेकिन यह स्थिति इसलिए बुरी हो जाती है क्योंकि, ऐसे लोगों से अनजाने में दूसरे लोगों को भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है। ऐसे में अब भारत को ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करने होंगे। इसके अलावा हॉटस्पॉट एरिया में ज्यादा पाबंदी लगाना भी एक बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़ें: पाक सेना की साजिश का खुलासा, घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं ऐसे खतरनाक आतंकी

रैपिड टेस्ट पर है कन्फ्यूजन

एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, रैपिट टेस्ट के जरिए लक्षण आने के 7 दिन बाद ही सही परिणाम मिल सकते हैं। उनका कहना है कि अगर इसका हर जगह इस्तेमाल किया गया तो गलत रिजल्ट भी आ सकते हैं। इसलिए उन मरीजों पर ही इसका इस्तेमाल करना ठीक रहेगा, जिनमें लक्षण को 7 दिन हो चुके हैं।

ऐसे लोगों में करें रैपिड टेस्ट

अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो ठीक है, लेकिन अगर पॉजिटिव आता है तो पुष्टि करने के लिए आर टी पीसीआर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रैपिड टेस्ट का हॉटस्पॉट इलाके में इस्तेमाल करें। और ऐसे लोगों का टेस्ट करें, जिन्हें कोरोना वायरस होने की आशंका हो।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच सबसे बड़ी डील, Facebook का Jio में 43,574 करोड़ का निवेश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story