×

Corona Virus Update: कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड मामले

Corona Virus Update: कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु की दर 1.19 प्रतिशत है।

Krishna Chaudhary
Published on: 29 March 2023 3:42 PM GMT
Corona Virus Update: कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड मामले
X
Corona Virus Update (Photo-Social Media)

Corona Virus Update: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2151 नए केस दर्ज किए गए हैं जो कि बीते पांच माह में सर्वाधिक हैं। मंगलवार को 1222 मरीज कोरोना को मात देने में सफल भी रहे। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11903 हो गई है। राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई।

बात करें सोमवार की तो, उस दिन कोरोना के 1573 नए मरीज मिले थे और 4 लोगों की मौत भी हुई थी। चारों मौतें केरल में हुई थीं। ताजा मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,709,676 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 5,30,841 है। देश में अभी डेली संक्रमण दर 1.51 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.53 फीसदी है। फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03 प्रतिशत हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु की दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

यूपी में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

देश की सबसे बड़ी आबादी वाले सूबे में भी कोरोना ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं। यूपी में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 74 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से अधिकांश दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है। मंगलवार को सबसे अधिक गाजियाबाद में 20, नोएडा में 19 और फिर लखनऊ में 8 नए मरीज मिले।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story