वैक्सीनेशन लाभार्थियों की लिस्ट, अभियान में मदद करेगा चुनाव आयोग

कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान चलाने के लिए सरकार को उम्र के हिसाब से लोगों की जानकारी की जरूरत थी, जिसके लिए चुनाव आयोग (Election commission) से मदद मांगी है। चुनाव आयोग ने भी सरकार के साथ अपना डेटा साझा करने के लिए हामी भर दी है।

Shreya
Published on: 15 Jan 2021 1:05 PM GMT
वैक्सीनेशन लाभार्थियों की लिस्ट, अभियान में मदद करेगा चुनाव आयोग
X
वैक्सीनेशन लाभार्थियों की लिस्ट, अभियान में मदद करेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली: देश में दो कोरोना वैक्सीन को आपात मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम होगा। टीकाकरण के पहले चरण में कुछ खास लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं वैक्सीनेशन के अभियान चलाने के लिए सरकार को उम्र के हिसाब से लोगों की जानकारी की जरूरत थी, जिसके लिए चुनाव आयोग (Election commission) से मदद मांगी है।

आयोग ने मदद के लिए भरी हामी

दरअसल, सरकार ने आयोग से वोटर लिस्ट मांगी है। वहीं अब चुनाव आयोग ने सरकार के साथ अपना डेटा साझा करने के लिए हामी भर दी है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने डाटा साझा करने को हामी भर दी है। अब सरकार द्वारा महज निश्चित मांग की जानी बाकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय आयोग की सहायता से आगे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: सेना ने किया कमाल: पहली बार साथ उड़े 75 ड्रोन्स, दुश्मनों का पल में करेंगे खात्मा

CORONA VACCINATION (फोटो- सोशल मीडिया)

इसलिए मांगी जा रही आयोग की मदद

आयोग टीकाकरण अभियान के लिए सरकार की पूरी मदद करेगा, हालांकि आयोग चाहता है कि अभियान के समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी ये डाटा मिटा दें। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को मिली है। आपको बता दें कि सरकार के प्लान के तहत वैक्सीनेशन के शुरुआती चरण में हेल्थवर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। फिर 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जानी है।

यह भी पढ़ें: फिर बेनतीजा रही किसान नेताओं और सरकार के बीच वार्ता, 19 को अगली बैठक

VACCINATION (फोटो- सोशल मीडिया)

इसके साथ ही उन लोगों को भी शामिल किया जा रहा है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। ऐसे में 50 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को भी कई कैटेगरी में बांटा जाएगा, जिसके लिए सरकार ने आयोग से मदद मांगी है। सरकार के इस काम में आयोग का डेटा बहुत ज्यादा काम आ सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि टीकाकरण के अभियान में बूथ के हिसाब का ये डाटा सरकार को जमीनी जानकारी दे सकता है।

कल से शुरू होगा अभियान

आपको बता दें कि देश में कल यानी 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। 135 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में वैक्सीन कार्यक्रम चलाना कोई आसान काम नहीं है। इसीलिए सरकार ने इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला लिया है। लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग तरह तरह की अफवाहों से सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को नए साल पर तोहफा: अब होगी पैसों की बारिश, सरकार का ऐलान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story