×

कोरोना मरीज फिर रहे मारे-मारे, अस्पताल में ऐसी स्थिति, बिगड़ी नागपुर की हालत

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में बेड की कमी हो गई है। मौजूदा समय में नागपुर में 34 हजार से भी ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है। 

Shreya
Published on: 25 March 2021 3:14 PM IST
कोरोना मरीज फिर रहे मारे-मारे, अस्पताल में ऐसी स्थिति, बिगड़ी नागपुर की हालत
X
कोरोना मरीज फिर रहे मारे-मारे, अस्पताल में ऐसी स्थिति, बिगड़ी नागपुर की हालत

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। भारत के कई राज्यों में तेजी से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। करीब पांच महीने के बाद एक दिन में पचास हजार से अधिक भारत में मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा बुरी

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे बना हुई है। Maharashtra की हालत सबसे ज्यादा बुरी है। जहां से कोरोना के कुल मामलों में से 60 फीसदी से अधिक सामने आ रहे हैं। इस बीच अब नागपुर से एक चिंताजनक बात सामने आई है। दरअसल, यहां पर कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पताल में बेड की कमी हो गई है।

यह भी पढ़ें: एंटीलिया केस: मनसुख हत्या में बड़ा खुलासा, मारने से पहले दिया गया था क्लोरोफॉर्म

corona cases (फोटो- सोशल मीडिया)

अस्पताल में बेड्स की हुई कमी

नागपुर GMC के मेडिकल अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में 600 बेड्स हैं लेकिन उनमें से 90 बेड्स बेसमेंट में हैं। जिन्हें ड्रेनेज की परेशानी की वजह से बंद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि हम अब तक हाई कोर्ट की अनुमति का इंतजार कर रहे थे। अब बीते दिन हमें बेड्स मिल पाए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नागपुर देश के उन दस जिलों में से एक है, जहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें: 26 मार्च का भारत बंदः नौ दशक बाद भी जारी है भगत सिंह के संकल्पों की लड़ाई

महाराष्ट्र में लागू हैं सख्त पाबंदियां

इस वक्त नागपुर में 34 हजार से भी ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। बीते दिन यहां पर कोरोना वायरस के करीब 3700 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि अब तक सबसे अधिक आंकड़ा है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है। नागपुर के अलावा बीड, नांदेड़ में भी संपूर्ण लॉकडाउन है, जबकि महाराष्ट्र के कई अन्य शहरों में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू हैं।

vaccination (फोटो- न्यूजट्रैक)

राजस्थान में बढ़ाई गई सख्ती

वहीं, राजस्थान में तो कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। यहां पर होली, शब ए बारात के किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। साथ ही किसी अन्य राज्य से राजस्थान आने वाले व्यक्ति को 72 घंटे के भीतर वाली RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बता दें कि पहले ये नियम कुछ राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ही लागू था।

यह भी पढ़ें: मंत्रियों के अवैध संबंधः करेक्टर टेस्ट की उठी मांग, विवादित बयान पर घमासान

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story