×

कोरोना वायरस से व्हाट्सएप कॉलिंग बढ़ी, इंटरनेट स्पीड घटी

घरों में कैद लोग खबरें, जानकारियाँ हासिल करने और मनोरंजन के लिए इंटरनेट का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही वर्क फ्राम होम में भी इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है।

SK Gautam
Published on: 25 March 2020 4:27 PM IST
कोरोना वायरस से व्हाट्सएप कॉलिंग बढ़ी, इंटरनेट स्पीड घटी
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के फैलने के साथ साथ सभी देशों में इंटरनेट

स्पीड घटती जा रही है। भारत में इसमें शामिल है। इसका कारण ये है कि जैसे

जैसे लोग घरों में कैद हो रहे हैं और वर्क फ्राम होम बढ़ता जा रहा है उसके

परिणामस्वरूप इंटरनेट डेटा की मांग और खपत बढ़ती जा रही है। इंटरनेट

सर्विस देने वाली कंपनियों के सामने अपने नेटवर्क को पूरी कैपसिटी से

चलाने की चुनौती है।

वर्क फ्राम होम में इंटरनेट का हो रहा अत्यधिक इस्तेमाल

दरअसल घरों में कैद लोग खबरें, जानकारियाँ हासिल करने और मनोरंजन के लिए इंटरनेट का बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही वर्क फ्राम होम में भी इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है। ऊकला स्पीड टेस्ट के अनुसार भारत में डेटा स्पीड 10 फीसदी तक कम हो चुकी है।

ये भी देखें: इस गलती पर लताड़ा गया अमेरिका, ट्रंप की बात भी साबित हुई झूठी

व्हाट्सएप कॉलिंग में इजाफा

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलने के साथ व्हाट्सएप कॉलिंग भी बढ़ रही

है। फेसबुक के सीईओ मार्क जगरबर्ग ने कहा है जिन देशों में कोरोना वायरस

का ज्यादा असर हुआ है, वहां व्हाट्सएप की मदद से होने वाली कॉल्स कई गुना

बढ़ी हैं।

ये भी देखें: घर पर रहें सुरक्षित रहेंः ये देख कांप उठेंगे आप, वुहान से बुरी हालत है इस देश की

व्हाट्सएप कॉलिंग बढ्ने से फेसबुक के सर्वर पर भारी लोड पड़ गया है जिसके लिए फेसबुक तैयार भी नहीं था। ऐसे में सर्विसेज क्रैश न हों इसके लिए कम्पनी कई उपाय भी कर रही है। जकरबर्ग ने कहा है कि हमारे सर्वर पर इन कॉल्स की वजह से ज्यादा लोड पड़ रहा है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story