TRENDING TAGS :
बड़ी खबर आई नई गाइडलाइन, अब छह के बजाय पांच दिन ही दी जाएगी ये
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। इन दिनों भारत में औसतन हर रोज 20 हजार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए कुछ दवाइयां तो बाजार में है, लेकिन अभी इससे इलाज की पूरी गारंटी नहीं है।
नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। इन दिनों भारत में औसतन हर रोज 20 हजार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए कुछ दवाइयां तो बाजार में है, लेकिन अभी इससे इलाज की पूरी गारंटी नहीं है। ऐसे में वैक्सीन ही लोगों को कोरोना से बचा सकती है। ऐसे समय में कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की हैं।
यह पढ़ें...TikTok पर बैन: चीनी कंपनी को 45000 करोड़ का नुकसान, चीन की हालत खराब
रेमडेसिवीर की खुराक घटी
अब इस गाइड लाइन के तहत कोरोना के इलाज में लाभप्रद दवा रेमडेसिवीर की खुराक को घटा दिया है। अब इस दवा को 6 दिन के बजाय 5 दिन तक रोगियों को दिया जाएगा। रेमडेसिवीर एंटी वायरल दवा है और इसे कोरोना के रोगियों को दिया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का नई गाइडलाइन के अनुसार, ये दवा रोगियों को इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी। पहले दिन रोगी को रेमडेसिवीर की 200 मिलीग्राम की खुराक इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी, इसके बाद अगले चार दिनों तक 100-100 मिलीग्राम की खुराक दी जाएगी।
यह पढ़ें...सोने का कोरोना मास्क: कीमत इतनी उड़ जाएंगे होश, फोटो हुई वायरल
बता दें कि 13 जून को मंत्रालय ने रेमडेसिवीर को इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। हालांकि यह दवा किडनी, लिवर की बीमारियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला और 12 साल से कम उम्र के बच्चे को नहीं दी जाएगी। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन इस दवा का उपयोग बीमारी की शुरूआती अवस्था में हो गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा न दी जाए।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news.trackmedia पर क्लिक करें।