TRENDING TAGS :
अधिकारी मिला कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप, कृषि भवन हुआ सील
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कार्यालय और मध्य दिल्ली स्थित कृषि भवन स्थित उनके मंत्रालय के हिस्से को सील कर दिया गया है।
नई दिल्ली: मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कार्यालय और मध्य दिल्ली स्थित कृषि भवन स्थित उनके मंत्रालय के हिस्से को सील कर दिया गया है। यहां पर 19 और 20 मई को सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।
20 मई तक कार्यालय को रखा जाएगा बंद
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कृषि भवन में खाद्य और सार्वजनिक वितरण कार्यालय को 19 मई और 20 मई दो दिनों तक के लिए सैनिटाइजेशन के लिए बंद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: आ रहा भयानक तूफान: 195 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन राज्यों में अलर्ट
कृषि भवन में मौजूद हैं कई मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग आते हैं। नई दिल्ली में राजपथ क्षेत्र में स्थित कृषि भवन में कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज समेत कई अन्य मंत्रालय हैं।
ये बिल्डिंग भी की जा चुकी हैं सील
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में नीति आयोग की बिल्डिंग को भी एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील कर दिया गया था। इसके अलावा शास्त्री भवन की एक मंजिल को भी 5 मई को सील किया गया था। यहां मंत्रालय के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया था।
यह भी पढ़ें: मजदूरों का दर्द: ‘सरकार से नहीं मिला एक रोटी का सहयोग, कर्ज लेकर घर वापसी’
संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में कोरोना के अब तक तक 101139 केस आ चुके हैं जिसके साथ ही भारत विश्व में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर 11वें स्थान पर हैं।
देश का रिकवरी रेट है बेहतर
वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 3 हजार से अधिक हो चुकी है। मृतकों की संख्या 3163 जा पहुंची है। भारत में महामारी से मरने वालों की संख्या दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है। देश का रिकवरी रेट भी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक में भीषण टक्कर, कई मजदूरों की मौत, बिखर गई लाशें
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।