×

कोरोना के खिलाफ जंग में खत्म हुई राजनीति तल्खी, मदद करने में आगे हैं ये नेता

कोरोना वायरस के खतरे के बीच जहां देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है, वहीं इस मुश्किल समय में सामाजिक संगठन खुलकर लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

suman
Published on: 6 April 2020 8:58 AM IST
कोरोना के खिलाफ जंग में खत्म हुई राजनीति तल्खी, मदद करने में आगे हैं ये नेता
X

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ पूरा दुनिया में लड़ाई जारी है। इस वायरस के खतरे ती वजह से देश में पूरी तरह से लॉकडाउन है, ऐसे समय में सामाजिक संगठन खुलकर लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। 'पीएम- केयर' से लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष तक लोग अपने-अपने तरह से निजी स्तर पर भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इन सबके बीच लोगों की मदद को लेकर राजनीतिक दलों में काम करने वाले लोगों के बीच में तल्खी भी कम नहीं है। देश का हर हिस्सा चाह दिल्ली हो, बिहार हो या उत्तर प्रदेश कोरोना से लड़ाई में एकजुट हैं।

कोरोना से जंग में सब एक..

राजनीति मतभेद भूल देश की हर राजनीति पार्टियों के नेता कोरोना से जंग में पीएम के साथ है। इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली में रह रहे यूपी बिहार के मजदूरों तक राशन-भोजन पहुंचाने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए लोगों तक मदद पहुंचाई।

यह पढ़ें...कोरोना वायरस के एक्शन प्लान पर चर्चा आज, मोदी कैबिनेट बैठक में होगा ये ख़ास

बग्गा को धन्यवाद

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव हों या राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, बग्गा बिना राजनीतिक विचारधारा देखे एक ट्वीट पर एक्टिव हुए और लोगों तक पहुंचाई। ताजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया कि वह इस समय 20-20 घंटे सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हैं। ताजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जब दिल्ली में फंसे बिहारी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए तो तेजप्रताप ने के ट्वीट का संज्ञान लिया और आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर ही बग्गा को धन्यवाद कहा। बग्गा के अलावा उनके ट्वीट पर लोगों तक मदद पहुंचाने वाले बीजेपी सांसद सीआर पाटील और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी धन्यवाद दिया।

तेलंगाना में आराम से रहिए

तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव केसीआर ने दूसरे राज्यों से आकर तेलंगाना में रहने वाले लोगों के लिए हिंदी में मैसेज जारी करके कहा, 'लोग किसी भी राज्य से हों, हिंदुस्तान के किसी भी कोने से हों, आप लोग हमारे भाई हैं, बंधु हैं, बेटे हैं। आपकी देखभाल करना, खाना खिलाना, पानी पिलाना, आपको राशन सप्लाई करना, आपको कोई दवा की जरूरत है, कोई हेल्थ प्रॉब्लम हो तो उसकी चिंता करना हमारा फर्ज है। आप हमारे राज्य के विकास में योगदान देने आए हैं इसलिए हम आपको अपना भाई समझते हैं।'उन्होंने कहा, 'किसी चीज की फिक्र ना करिए, तेलंगाना में आराम से रहिए।

यह पढ़ें...SSC CHSL: इस नियम के कारण फेल हो गए हजारों छात्र, SSC से की ये बड़ी मांग

मायावती ने दिया करोड़ो का दान

कोरोना से लड़ाई के लिए बीएसपी चीफ मायावती ने जब अपने विधायकों को विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये देने की अपील की तो सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आगे बढ़कर उन्हें धन्यवाद दिया। दरअसल माया ने विधायकों के साथ-साथ जनता से भी सरकार की मदद करने की अपील की थी। जिसके बाद सीएम योगी ने माया को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होना चाहिए।

कांग्रेस कार्यकर्ता हर जगह

हरियाणा के कई शहरों में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग काम करते हैं। जहां सीएम योगी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि वे उनके राज्यों में लॉकडाउन की वजह से रुके हुए यूपी के लोगों का ख्याल रखें, उसका पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी, वहीं हरियाणा में फंसे यूपी के कुछ लोगों का आरोप है कि उन्हें हरियाणा सरकार की ओर कोई मदद नहीं मिल रही है। यूपी के इन लोगों की मदद के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विभिन्न प्रदेशों के कांग्रेस पदाधिकारियों के जरिये यूपी के लोगों तक मदद पहुंचाना शुरू किया।

लॉकडाउन होने के बाद सबसे पहले हरियाणा के कुछ मजदूरों के बारे में पता लगा, जिनतक किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंची थी और वे भूख से परेशान थे। उन्होंने कहा, 'हमने वहां के कांग्रेस पदाधिकारियों से संपर्क करके उन तक मदद पहुंचाई। इसके बाद हमने तय किया कि हम हेल्पलाइन नंबर के सहारे लोगों की मदद करेंगे। एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते हमारे कार्यकर्ता हर जगह हैं। वे पूरी तरह से लगकर फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं।



suman

suman

Next Story