×

PM मोदी बोले- मानवता की सेवा करने वाले बुद्ध के सच्चे अनुयायी

कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का दुनियाभर सम्मान कर रही है। इसी के तहत आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए।

Dharmendra kumar
Published on: 7 May 2020 8:59 AM IST
PM मोदी बोले- मानवता की सेवा करने वाले बुद्ध के सच्चे अनुयायी
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का दुनियाभर सम्मान कर रही है। इसी के तहत आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को सेवा करने का संदेश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार परिस्थितियां अलग हैं, दुनिया मुश्किल समय से गुजर रही है। आपके बीच आना मेरे लिए सौभाग्य होता, लेकिन मौजूदा स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती है। भारत आज बुद्ध के कदमों पर चलकर हर किसी की मदद कर रहा है, फिर चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में, इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें...17 कोरोना संक्रमितों ने जीती वायरस से जंग, फूल देकर किया गया विदा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत बिना स्वार्थ के साथ इस समय दुनिया के साथ खड़ा है, हमें अपने साथ-साथ अपने परिवार, आसपास की सुरक्षा करनी होगी। संकट के समय में हर किसी की मदद करना ही सबका धर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा काम निरंतर सेवा भाव से होना चाहिए, दूसरे के लिए करुणा-सेवा रखना जरूरी है।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन में बंपर राहत पैकेज का एलान, इन्हें घर बैठे मिलेंगे 5 हजार रुपए

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं, वह हर किसी को मानवता के तहत मदद करने का संदेश देते हैं। आज समाज की व्यवस्था बदल चुकी हैं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश वही है और हमारे जीवन में उसका एक विशेष स्थान रहा है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story