लॉकडाउन में बंपर राहत पैकेज का एलान, इन्हें घर बैठे मिलेंगे 5 हजार रुपए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस येदियुरप्पा ने कहा है कि कोरोना वायरस वित्तीय पैकेज के रूप में 1610 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। 2 लाख 30 हजार नाइयों और 7 लाख 75 हजार ड्राइवरों को 5000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

Aditya Mishra
Published on: 6 May 2020 12:00 PM GMT
लॉकडाउन में बंपर राहत पैकेज का एलान, इन्हें घर बैठे मिलेंगे 5 हजार रुपए
X

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस येदियुरप्पा ने कहा है कि कोरोना वायरस वित्तीय पैकेज के रूप में 1610 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। 2 लाख 30 हजार नाइयों और 7 लाख 75 हजार ड्राइवरों को 5000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने ये भी कहा कि प्रवासी मजदूरों से घर न जाने की अपील की गई है। हमने 3500 बसों और ट्रेनों से लगभग 1 लाख लोगों को उनके घर वापस भेज दिया है। मैंने प्रवासी श्रमिकों से यहां रहने की अपील भी की है क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है।

बड़ी खबर! ‘प्रोफ़ेसर लॉकडाउन’ का इस्तीफ़ा, भारी पड़ी ये भयानक भूल

प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये का मुआवजा

फूलों की खेती करने वालों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने उन्हें फसलों के नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है।

यह एक किसान के लिए अधिकतम 1 हेक्टेयर तक ही सीमित रहेगा। इसके अलावा सब्जी और फल उगाने वाले किसान अपनी उपज को लेकर बाजार जाने में सक्षम नहीं हैं इसलिए सरकार ने उनके लिए भी राहत पैकेज का ऐलान किया है।

इस जिले में लॉकडाउन में छूट ही छूट, मानने होंगे बस ये नियम

ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को भी 5000 रुपये की मदद

कोविड-19 के चलते सर्विस प्रोफेशनल्स जैसे नाई और धोबियों का धंधा शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में प्रभावित हुआ है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने पैकेज के तहत लगभग 2,30,000 नाइयों और करीब 60,000 धोबियों को एकबारगी मुआवजे के तौर पर 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति की मदद देने का फैसला किया है।

इसी तरह लगभग 7,75,000 ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी 5,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए दो महीने तक का फिक्स बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा।

लॉकडाउन स्पेशल: ये हैं हिंदुस्तान के 5 चर्चित गुरुओं के चर्चित शिष्य

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story