TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना संकट में चीन की बड़ी चाल, भारत ने दिया करारा जवाब

दुनियाभर कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस जानलेवा वायरस के खिलाफ दुनिया जंग लड़ रही है, लेकिन ऐसे समय में भी चीन और पाकिस्तान कश्मीर पर अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 10 April 2020 10:43 AM IST
कोरोना संकट में चीन की बड़ी चाल, भारत ने दिया करारा जवाब
X

नई दिल्ली: दुनियाभर कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस जानलेवा वायरस के खिलाफ दुनिया जंग लड़ रही है, लेकिन ऐसे समय में भी चीन और पाकिस्तान कश्मीर पर अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

अब चीन ने ऐसा बयान दिया जिस पर भारत ने करारा जवबा दिया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीनी मिशन के प्रवक्ता के कश्मीर पर दिए गए बयान को खारिज तो किया है और साथ ही कहा कि पेइचिंग इस मसले पर भारत के स्टैंड से बेहद अच्छे तरीके से वाकिफ है लिहाजा हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करे।

यह भी पढ़ें...वैश्विक अर्थव्यवस्था का सबसे बुरा दौर: पूरी दुनिया पर असर, घटेगी इन देशों की आय

विदेश मंत्रालय के नवनियुक्त प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पत्रकारों के सवाल जवाब में यह बात कही। श्रीवास्तव ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता के बयान को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि चीन को इस मुद्दे पर हमारा रुख पता है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। जम्मू-कश्मीर से जुड़ा मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है।

यह भी पढ़ें...भारत में कोरोना वायरस का थर्ड स्टेज शुरू! जानिए इसके बाद क्या होगा

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इसलिए हमारी अपेक्षा है कि चीन समेत सभी देशों को हमारे आतंरिक मामले से दूर रहना चाहिए और भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। हम चीन से यह भी उम्मीद करते हैं कि वह सीमा पार से हो रहे आतंकवाद और इससे भारत में जीवन पर पड़ रहे असर को समझेगा।

यह भी पढ़ें...जमात ने PM के खिलाफ रची साजिश, भारत पर किया फिदायीन हमला: वसीम रिजवी

चीन का बयान

चीनी प्रवक्ता ने कहा था कि पेइचिंग कश्मीर के हालात पर नजर रखे हुए हैं और हमारा रुख इस पर नहीं बदला है। कश्मीर मुद्दे का इतिहास शुरू से ही विवादित रहा है और इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय तरीके से होना चाहिए। बता दें कि कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 से संबंधित प्रावधानों को निरस्त करने के बाद चीन और पाकिस्तान बार-बार भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहे हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story