×

अब लाशों की जांच: मौतों पर बढ़ा संदेह, सरकार करेगी कोरोना टेस्ट

महाराष्ट्र राज्‍य में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमण के केस सामने आ चुके है। राज्य में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौतों के कारण शवों के अंतिम संस्कार करने में मुश्किलें खड़ी होने लगी है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 Sep 2020 5:31 AM GMT
अब लाशों की जांच: मौतों पर बढ़ा संदेह, सरकार करेगी कोरोना टेस्ट
X
राज्य में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौतों के कारण शवों के अंतिम संस्कार करने में मुश्किलें खड़ी होने लगी है।

मुंबई : देश में 49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित है। देश के अधिकांश हिस्से इससे प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है खासकर राज्य में कोरोना वायरस से 29 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं महाराष्ट्र राज्‍य में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमण के केस सामने आ चुके है। राज्य में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की हो रही मौतों के कारण शवों के अंतिम संस्कार करने में मुश्किलें खड़ी होने लगी है।

यह पढ़ें...तीसरे विश्व युद्ध की आहट: इस देश पर परमाणु हमला करेगा अमेरिका! ट्रंप ने दी धमकी

रैपिड एंटीजन टेस्ट

अब सरकार ने आदेश दिया है कि अस्पताल लाये गए शवों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाये ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि मृत व्यक्ति को कोरोना संक्रमण था या नहीं। महाराष्ट्र सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर टीबी की जांच वाले टेस्ट की भी अनुमति दी है।

इस भयावह स्थिति के बीच महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में एंटीजन टेस्‍ट कराने का फैसला लिया है। इसके तहत अब अस्‍पताल में लाए जाने वाले प्रत्‍येक शव का एंटीजन टेस्‍ट करके यह पता किया जाएगा कि क्‍या उक्‍त व्‍यक्ति कोरोना संक्रमित था या नहीं। सरकार ने हाल ही में इसके लिए सर्कुलर जारी कर टीबी की जांच वाले टेस्‍ट को भी करने की अनुमति दी है। इन टेस्‍ट के जरिये मरे हुए व्‍यक्ति के कोरोना संक्रमित होने या ना होने की जानकारी मिलने पर उसका शव उसके परिवार को जल्‍दी सौंप दिया जाएगा।

corona फाइल फोटो

कोरोना वायरस संक्रमण

राज्‍य के बड़े हेल्थ अफसरों का कहना है कि महाराष्‍ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शवों के भी एंटीजन टेस्‍ट करने का फैसला लिया गया है। राज्‍य के सरकारी अस्‍पताल में एक दिन में औसतन 40-50 लोगों की मौत हो रही है। कम से कम यहां 15 ऐसे लोगों को लाया जाता है जो मर चुके होते हैं। वहीं नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल में भी रोजाना औसतन 30-40 मौतें हो रही हैं। यहां कम से कम 5-10 मरे हुए लोगों को लाया जा रहा है।

यह पढ़ें...आतंकियों ने बरसाई गोलियां: घाटी में हुई बड़ी मुठभेड़, सेना ने दिया तगड़ा जवाब

फॉरेंसिक हेल्थकेयर वर्कर की जान को खतरा

21 अगस्त को जारी किए गए नए सर्कुलर में इन एंटीजन टेस्‍ट के जरिये कोरोना की गलत रिपोर्ट आने की घटनाओं के बारे में चिंता भी जताई गई है। इससे शवों की ऑटोप्‍सी करने वाले फॉरेंसिक हेल्थकेयर वर्कर की जान को खतरा रहेगा। इन दिशानिर्देशों के अनुसार, कोरोना वायरस से हुई मौत के मामलों में फॉरेंसिक ऑटोप्‍सी को नहीं अपनाया जाना चाहिए क्योंकि शव के अंगों से निकले तरल पदार्थ और रिसाव के कारण हेल्‍थकेयर वर्कर प्रभावित हो सकते हैं। अस्‍पताल में या फिर कोरोना के इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पोस्‍टमार्टम की जरूरत नहीं है

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story