×

Corona Update: देशभर में कोरोना फैलने का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य मंत्रालय! चुनाव में जुटी सरकार भी चुप, अब तक 29 से अधिक मौंते

Corona Update: कोरोना के लगातार बढ़ते मामले ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मृतकों के आंकड़े में बढ़ोतरी भी परेशान करने वाली है।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 April 2023 1:01 PM GMT (Updated on: 14 April 2023 1:03 PM GMT)
Corona Update: देशभर में कोरोना फैलने का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य मंत्रालय! चुनाव में जुटी सरकार भी चुप, अब तक 29 से अधिक मौंते
X
Coronavirus in india (photo: social media )

Corona Update: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में एकबार 11 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 29 कोरोना संक्रमितों ने जान गंवाई है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मृतकों के आंकड़े में बढ़ोतरी भी परेशान करने वाली है। ऐसे में सरकार के उस दावे पर सवाल उठता है, जिसमें वह स्थिति को नियंत्रण में होने के दावे कर रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, गुरूवार को देशभर में 11,109 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त को 11 हजार 539 केस मिले थे। कोरोना के ताजा मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत और वीकली रेट 4.02 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

5 राज्यों में सबसे अधिक मामले

गुरूवार को देश भर में आए कोरोना के 11 हजार 539 मामलों में से 7115 केस केवल पांच राज्यों में मिले हैं। देखें तो ये कुल आंकड़े का 64 प्रतिशत है। इनमें भी सबसे खराब हालत केरल की है।

केरल – केरल में पिछले 24 घंटे में 3098 नए केस मिले हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हुई है। गुरूवार को 1900 मरीज कोरोना से उबरे भी हैं। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 17496 है। केरल में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

दिल्ली – केरल के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1527 नए केस आए और 3 मरीजों ने जान गंवाई। गुरूवार को 909 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 3962 है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि कोविड का यह वैरिएंट (XBB.1.16) खतरनाक नहीं है। यह सामान्य फ्लू की तरह है।

महाराष्ट्र – महाराष्ट्र भी उन राज्यों में है, जो कोरोना के आंकड़े चिंताजनक हैं। गुरूवार को राज्य में 1086 केस मिले हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले 919 नए केस मिले थे। मायानगरी मुंबई में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 274 नए मामले मिले हैं। हालांकि, इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। महाराष्ट्र में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 5700 है।

उत्तर प्रदेश – यूपी में पिछले 24 घंटे में 575 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है। इससे एक दिन पहले 549 नए मामले सामने आए थे। सबसे अधिक मामले दिल्ली से सटे नोएडा में 114, गाजियाबाद में 109 और राजधानी लखनऊ में 69 आए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है। वहीं, लखनऊ में अब कुल 415 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story