×

कोरोना ने मचाया तांडव: तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मौत

भारत में कोरोना वायरस रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं इस महामारी से रिकॉर्ड 1209 लोगों को मौत हुई है।

Newstrack
Published on: 11 Sept 2020 11:27 AM IST
कोरोना ने मचाया तांडव: तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मौत
X
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं इस महामारी से रिकॉर्ड 1209 लोगों को मौत हुई है।

लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं इस महामारी से रिकॉर्ड 1209 लोगों को मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 45 लाख 62 हजार 414 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के 9 लाख 43 हजार 480 एक्टिव मामले हैं, तो वहीं कोरोना वायरस के कारण 76 हजार 271 मरीजों की मौत हो गई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 35 लाख 42 हजार 663 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

आईसीएमआर ने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर 11,63,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। इसके साथ ही अब तक 5,40,97,975 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक, कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसानी होती है जिसकी वजह से वह जल्दी ठीक हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें...साजिशों से बाज आएगा ड्रैगन? LAC पर शांति के लिए भारत-चीन के बीच बनी ये सहमति

UP में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7000 से अधिक नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। जबकि यूपी में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 66 हजार को पार कर गई है। गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में आए अब तक सबसे ज्यादा मामले हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, बीते 24 घंटे में यूपी में 7042 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 92 हजार 29 तक पहुंच गई है। अब तक 2 लाख 15 हजार 506 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.85 फीसदी है।

Coronavirus in India

यह भी पढ़ें...सोनू सूद रियल हीरो: काशी में बज रहा इनका डंका, अब किया ये काम

महाराष्ट्र में 28 हजार से ज्यादा की मौत

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 23,446 नए मरीज सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 9,90,795 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 448 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है। प्रदेश में अब तक 7,00,715 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 70.72 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें...Gold में जबरदस्त गिरावट: सोने-चांदी की कीमत हुई सस्ती, जानें नए रेट

दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 4,308 कोरोना मरीज सामने आए तो वहीं 28 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 58,000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई। दिल्ली में पहली बार एक दिन में 4300 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में कुल मामले 2,05,482 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,666 हो गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story