×

भारत में कोरोना वायरस के टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए इतने मामले, 708 मौतें

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए केस सामने आए हैं। यह लगातार 5वां दिन है, जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Newstrack
Published on: 27 July 2020 11:00 AM IST
भारत में कोरोना वायरस के टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए इतने मामले, 708 मौतें
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए केस सामने आए हैं। यह लगातार 5वां दिन है, जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक दिन में इतने केस कभी सामने नहीं आए।

24 घंटे में आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े, टूट गए सभी रिकाॅर्ड, 740 लोगों की मौत

कोरोना काल में लगातार 12 घंटे ऑनलाइन पढ़ा रहे मैथेमैटिक्स गुरू

वहीं पिछले 24 घंटों में 708 और लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कुल कोरोना केस- 14,35,453 हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या 49,931 है।

जबकि 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा 708 पहुंच चुका है। देश के अंदर इस समय कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,17,568 हैं। कोरोना से अब तक कुल 32,771 लोगों की मौतें हुई हैं। जबकि रविवार को 5,15,472 लोगों के टेस्ट किये गये हैं।

कोरोना की जांच हुई फ्री, रिफंड देगी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान

यूपी कांग्रेस ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में योगी सरकार को पूरी तरह फेल करार देते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है और सरकार मुंह ढंककर सो रही है। पार्टी का कहना है कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अस्पतालों की कमी है, मरीज दर दर की ठोकर खा रहे हैं।

अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि पूरे प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। मरीजों की जांच नहीं हो रही है। कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए बेड नहीं है।

उन्होंने लखनऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि लखनऊ में कोरोना के 5 हजार से अधिक संक्रमित मरीज हैं लेकिन अस्पताल के नाम पर मात्र चार कोरोना के अस्पताल बने हुए हैं।

एरा में 400 बेड, राममनोहर लोहिया में 100 बेड, पीजीआई में 200 बेड, केजीएमयू में 200 बेड की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा जा सकता है कि राजधानी में जब यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों में और स्थानों पर क्या हाल होगा।

कोरोना से जंग काम आएंगे ये फूड्स, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए करें डाइट में शामिल



Newstrack

Newstrack

Next Story