TRENDING TAGS :
रेल भवन में कोरोना के 100 केस आये सामने, अब तक कई बार सील हो चुकी है बिल्डिंग
मिजोरम में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,806 हो गए। नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
नई दिल्ली: भारत के अंदर कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से तेजी के साथ फैलने लगा है।पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 41,322 नए मामले सामने आये हैं।
वहीं, इस दौरान वायरस के चलते 485 मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,36,200 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,51,110 हो गई है। अब तक 87,59,969 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
बीते 24 घंटे की बात करें तो 41,452 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 4,54,940 है।
वहीं रेल भवन में कोविड-19 संक्रमण के 100 मामले सामने आने के बाद इसे चार दिनों के लिए सील कर दिया गया है। मंत्रालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा। 25 मार्च के बाद कोविड-19 संक्रमण के कारण रेल भवन अबतक कई बार सील हुआ है।
कोरोना टेस्ट(फोटो:सोशल मीडिया)
अब इस राज्य में हुआ नाइट कर्फ्यू का एलान, इन राज्यों में पहले से ही लागू है प्रतिबंध
ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 550 नए केस
वहीं ओडिशा में कोविड-19 के 550 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,17,789 हो गए। जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,730 हो गई।
राजस्थान में अब 800 रुपये में होगी कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच
कोरोना के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अब निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस से संक्रमण की आरटी-पीसीआर विधि से जांच 1200 रुपये की बजाय 800 रुपये में होगी।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की। गह्लोत ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच किट की लागत में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में 157 नए मरीज मिले
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को 157 और लोगों के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 160 मरीजों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
कोरोना टेस्ट (फोटो:सोशल मीडिया)
NCRB की रिपोर्ट: पानी से सस्ती यहां आदमी की जान, हैरान कर देंगे मौत के ये आंकड़े
मिजोरम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3,806
उधर मिजोरम में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,806 हो गए। नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
तेलंगाना में तीन और मरीजों की मौत, 753 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 753 नए मामले सामने आए हैं।
किसानों के लिए खुशखबरी: अब सस्ती दरों पर मिलेगा लोन, सरकार ने उठाया ये कदम