×

अभी तक तो ठीक था: जानवरों में फैला कोरोना तो क्या होगा, टाइगर रिजर्व अलर्ट पर

 4 अप्रैल को तालाब के नजदीक ही उस बाघ की मौत हो गई। शुरुआत में अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत श्वेसन तंत्र की अनजान बीमारी के कारण हुई है। उसके फेफड़ों में इन्फेक्शन भी था। बाघों में फेंफड़ों में संक्रमण सामान्या बात मानी जाती है।

SK Gautam
Published on: 26 April 2020 2:41 PM IST
अभी तक तो ठीक था: जानवरों में फैला कोरोना तो क्या होगा, टाइगर रिजर्व अलर्ट पर
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस अपना दायरा बढ़ाते हुए जंगली और पालतू जानवरों तक भी पहुंचना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत हो गई। बाघ कुछ दिन से अजीब व्यवहार कर रहा था। वाइल्ड लाइफ मैनजर्स ने देखा कि अप्रैल की शुरुआत में 10 साल का बाघ टी-21 बार-बार नजदीक के तालाब पर जा रहा था।

यह देखकर उन्होंने अनुमान लगाया कि वह तेज बुखार के कारण तालाब के पानी में बैठने जा रहा है। इसके बाद रिजर्व के कर्मचारियों ने उसे एंटीबॉयोटिक्सइ दिया। इसके बाद भी उसकी हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ।

बाघों में फेंफड़ों में संक्रमण सामान्या बात मानी जाती है

4 अप्रैल को तालाब के नजदीक ही उस बाघ की मौत हो गई। शुरुआत में अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत श्वेसन तंत्र की अनजान बीमारी के कारण हुई है। उसके फेफड़ों में इन्फेक्शन भी था। बाघों में फेंफड़ों में संक्रमण सामान्या बात मानी जाती है। इसलिए उन्हों ने उसको बहुत ज्या दा तव्व जो नहीं दी। बता दें कि देश में 2,967 जंगली बाघ हैं, जो दुनिया के कुल वाइल्डन टाइगर्स के एक-तिहाई हैं।

सभी टाइगर रिजर्व को हाई अलर्ट जारी कर दिया

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ टी-21 की संदिग्धा हालत में मौत के दो दिन बाद 6 अप्रैल को न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स जू में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई। इसके बाद अब पेंच टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया। पेंच अभयारण्यो के अधिकारियों ने देशभर में मौजूद सभी टाइगर रिजर्व को हाई अलर्ट जारी कर दिया। ब्रॉन्स्के से आई जानकारी ने पेंच रिजर्व के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी।

ये भी देखें: जमाती देंगे प्लाज्मा: तैयारी में डॉक्टर, मदद को बढ़ाया हाथ

14 वन्यकर्मियों को क्वाकरंटीन कर दिया गया

टी-21 के इलाज, पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने वाली टीम में शामिल पशु चिकित्सक समेत 14 वन्यकर्मियों को क्वाकरंटीन कर दिया गया। बाघ की मौत के बाद एहतियातन वनकर्मियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया गया। साथ ही नौरादेही अभयारण्य में वन्य प्राणियों की निगरानी बढ़ा दी गई। रिजर्व में मौजूद बाघों की विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही देश के दूसरे रिजर्व में वन्य जीवों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

'वन्यब जीवों कोरोना फैला तो स्थिति भयावह हो सकती है

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के डॉ. अनूप कुमार नायक का कहना है कि कोरोना वायरस वन्य जीवों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। हमें नहीं पता कि भविष्यप में क्या होगा, लेकिन हम हर तरह के एहतियाती मानक अपना रहे हैं ताकि बाघों को हर हाल में बचाया जा सके। न्यूययॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीसीए और पर्यावरण व वन मंत्रालय ने देश के सभी राज्योंय के नेशनल पार्क-रिजर्व के वाइल्डट लाइफ वार्डन को कुछ सुझाव दिए हैं।

ये भी देखें: एटा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, तो इस तरह पांचों की हुई मौत

वन्य कर्मियों पहले से कोरोना जांच करा ली जाए

इन वार्डंस से कहा गया है कि लोगों के घूमने आने पर पाबंदी लगा दी जाए। साथ ही बाघों की निगरानी बढाकर ये देखा जाए कि इन लोगों में श्वसन तंत्र से संबंधित कोई समस्या जैसे नाक बहना, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण तो नहीं हैं। साथ ही बीमार बाघों की देखभाल करने वाले वन्य कर्मियों की भी पहले से कोरोना जांच करा ली जाए ताकि वन्य जीव संक्रमित होने से बचे रहें। बता दें कि पेंच रिजर्व में बाघ की बात के बाद कोरोना टेस्टं नहीं किया गया था। अब पोस्टिमार्टम करने वाले पशु चिकित्सतकों को उनका सैंपल नेशनल लैबोरेटरी भेजना होगा।

अमेरिका में भी जानवरों में दिखे लक्षण

अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका (US) के न्यूयॉर्क में ब्रॉन्क्स जू की बाघिन नाडिया के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया था। उसमें 27 मार्च से लक्षण दिखने शुरू हुए थे। जू के पशु रोग विशेषज्ञ पॉल कैले के मुताबिक, संभवत: यह किसी बाघ के संक्रमित होने का दुनिया का पहला मामला था। बाघिन की कोरोना टेस्टम रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया गया कि बाघिन को जू के ही एक कर्मचारी से संक्रमण हुआ था।

ये भी देखें: फरारी से उतार कर पुलिस ने कराया उठक-बैठक, पापा कर चुके हैं एंबुलेंस दान

3 बाघ और 3 शेर में भी दिखे लक्षण

वाइल्ड कंजर्वेशन सोसायटी के मुताबिक, सूखी खांसी के लक्षण दिखने बाद 4 साल की नाडिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 बाघ और 3 शेर में भी लक्षण मिले थे। कैले ने बताया कि अब तक मिली जानकारी दूसरे चिड़ियाघरों और रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ साझा की गई है। बता दें कि न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने पर मार्च में ही जू को बंद कर दिया गया था।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story