TRENDING TAGS :
Coronavirus Update: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 6100 से अधिक मामले
Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 3253 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 44189111 हो गया है।
Coronavirus Update: कोरोना की चौथी लहर की आशंका प्रबल होती जा रही है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 6 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6155 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि गुरुवार को दर्ज किए गए मामलों से 105 अधिक है। शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 11 मरीजों ने दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3253 लोग कोरोना से उबरे भी हैं। जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 44189111 हो गया है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 31194 हो गई है। 11 नई मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 530954 हो गया है।
एक तरफ जहां कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं टीकाकरण की रफ्तार सुस्त होती जा रही है। शुक्रवार को मात्र 1963 लोगों ने कोरोनारोधी टीके लगवाए। अब तक कुल 2206622663 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद विशेषज्ञों के बीच कोरोनारोधी टीके के चौथे डोज को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा
गुरूवार को केरल ने नए मामलों में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन शुक्रवार को एकबार फिर महाराष्ट्र आगे हो गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 926 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इस साल का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4487 हो गई है।
वहीं, बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो वहां भी गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे में 733 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना के 460 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2331 एक्टिव मामले हैं। शुक्रवार को एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है।
यूपी में भी बढ़ रहा कोरोना
कोरोना वायरस के नए मामले यूपी में भी बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 232 नए मरीज मिले हैं, जो कि गुरूवार को मिले 192 मरीज से अधिक हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। 11 और 12 अप्रैल को केंद्र के निर्देश पर प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा।