×

दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े आदेश को लिया वापस

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें। मेरी लोगों से अपील है कि मास्क पहनें।

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 1:11 PM IST
दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े आदेश को लिया वापस
X
कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सरकार की तैयारियों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड के समुचित इंतजाम किये गये हैं।

दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर अब कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।

जिसने बेहद खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है। कोरोना की वजह से महज बीते 24 घंटे में 99 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि नवंबर के महीने में हर घंटे चार लोग दम तोड़ रहे हैं।जिसके बाद से कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब शादी समारोह में मिली छूट को वापस ले लिया गया है।

marriage दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े आदेश को लिया वापस (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…कोरोना ने उड़ाई सरकार की नींद: दिल्ली पहुंचेगी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम

शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति का आदेश वापस

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति के आदेश को वापस ले लिया गया है। अब सिर्फ 50 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी।

कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पहले 50 से यह संख्या 200 तक बढ़ाई गई थी, जिसे अब फिर से वापस ले लिया गया है।

उन्होंने ये भी कहा है कि दिल्ली सरकार फैलते हुए हुए संक्रमण को नियंत्रित करने लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति मांगेगी।

Corona Test दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े आदेश को लिया वापस (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…बारिश और बर्फबारी का कहर: इन राज्यों में जमकर बरसे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

अस्पतालों में बेड के समुचित इंतजाम: सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें। मेरी लोगों से अपील है कि मास्क पहनें।

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सरकार की तैयारियों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड के समुचित इंतजाम किये गये हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं उनका शुक्रगुजार हूं, जिसने दिल्ली वालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड का प्रबंध किया।

ये भी पढ़ें…BJP विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान, गांड़ी का हुआ ये हाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story