×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डॉक्टरों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सभी राज्यों को दिए ये आदेश

कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी से लोगों को बचाने में लगे डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही बदसलूकी व् हमलों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ा रुख लिया है। सरकार ने सभी प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों को इस बारे में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 3 April 2020 10:34 AM IST
डॉक्टरों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सभी राज्यों को दिए ये आदेश
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी से लोगों को बचाने में लगे डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही बदसलूकी व् हमलों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ा रुख लिया है। सरकार ने सभी प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों को इस बारे में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर केंद्र का कड़ा रुख

केंद्र की मोदी सरकार ने भारत के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा और सम्मान को गंभीरता से लेते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर सभी राज्यों के डीजीपी को निर्देशित कर दिया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सभी राज्यों के डीजीपी को आदेश दिए हैं कि डॉक्टर्स व् मेडिकल स्टाफ से अभद्रता या मारपीट करने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें:जमात के लोगों ने पार की सारी हदें, अस्पताल में घूम रहे नंगे, कर रहे ऐसी हरकतें

सभी प्रदेशों के डीजीपी को तत्काल कार्रवाई के आदेश

रेड्डी ने कहा, 'अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज में लगे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमले निंदनीय हैं। जो कोई भी उनके खिलाफ हिंसा कर रहा है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। सभी डीजीपी से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल ऐक्शन लिया जाए।'

फ़ाइल फोटो

डॉक्टरों से बदसलूकी और मारपीट के ये मामले

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा भाव से लगे डॉक्टर्स व् स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट के कई मामले इन दिनों सामने आये हैं।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की बेरहमी से पिटाई पर इस मशहूर शायर ने कहा-शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई

इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर डंडे-पत्थरों से हमला:

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित टाटपट्टी बाखल इलाके में मेडिकल सर्वे करने गई 5 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान दो महिला डॉक्टर घायल हो गयी।

कोरोना से होगा इलाज: इस देश को मिली कामयाबी, अब पुराने मरीज आएंगे काम

डॉक्टर पर थूका, नर्सो के सामने बिना कपड़ो के घूम रहे जमाती :

तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का दिल्ली में डॉक्टरों पर थूकने का मामला सामने आया। इतना ही नहीं गाजियाबाद में तबलीगी से जुड़े लोगों हॉस्पिटल में नर्सों के सामने कपड़े उतारकर घूमते नजर आये।

ये भी पढ़ें: तबलीगी जमातियों ने पार कर दी हद, अब डॉक्टरों के ऊपर थूक रहे

कोरोना से महिला की मौत के बाद डॉक्टरों पर हमला

हैदराबाद में भी कोरोना वायरस से एक 49 वर्षीय महिला की मौत के बाद नाराज परिजन ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर दिया।

बिहार में तबलीगी जमात के बारे में पूछताछ पर पुलिस पर हमला

वहीं बिहार के मधुबनी जिले में अंधराठाढ़ी ब्लॉक के जमैला गीदड़गंज गांव में एक मस्जिद में तबलीगी जमात से आए लोगों के बारे में जानकारी लेने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story