TRENDING TAGS :
कोरोना हुआ बेकाबू: 24 घंटे में आए 68 हजार नए केस, महाराष्ट्र में हालत गंभीर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,39,644 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में 32,231 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में कोरोना के रिकाॅर्ड मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 68,020 कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि 291 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर ढा रहा है। महाराष्ट्र में सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। दिल्ली में भी अब रोज एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,39,644 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में 32,231 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। अभी देश में कोरोना के 5,21,808 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना के कारण अब तक कुल 1,61,843 मौत हो चुकी हैं। देश में अभी तक 6,05,30,435 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
बेंगलुरु में कोरोना का कहर
बेंगलुरु के एक पब में कोरोना विस्फोट हुआ है। इस पब में 87 कर्मचारियों में से 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बेंगलुरु में बेल रोड पर स्थित 1522 पब को इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें...सबसे मशहूर होली: इन 5 जगहों पर दुनियाभर की नजर, Newstrack कराएगा सफर
चंडीगढ़ में पार्कों को किया गया बंद
कोरोना और होली को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सुप्रसिद्ध सुकना झील समेत सभी पार्कों और सेक्टर 17 प्लाजा को भी बंद करा दिया है। प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि लोग सार्वजनिक जगहों पर आकर होली ना खेलें। चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले ही निर्देश जारी किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...अमित शाह का बड़ा दावा, बंगाल के पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी बीजेपी
महाराष्ट्र में कोरोना से तबाही
कोरोना वायरस सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में मता रहा है। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई।