×

राजस्थान में एंट्री बैनः इन राज्यों के यात्रियों पर लगी रोक, प्रवेश के लिए ये नए नियम

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी महाराष्ट्र एवं केरल से राजस्थान में आने वाले यात्रियों के लिए नियम कड़े कर दिए हैं। इन दोनों राज्यों से राजस्थान में आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे के भीतर करवाए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Ashiki
Published on: 26 Feb 2021 10:50 AM IST
राजस्थान में एंट्री बैनः इन राज्यों के यात्रियों पर लगी रोक, प्रवेश के लिए ये नए नियम
X
जिला प्रशासन ने गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-2 जीतेंद्र कुमार को कंटेनमेंट जोन का क्लस्टर इंचार्ज नियुक्त किया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों के लिए भी कुछ निर्देश जारी किए हैं। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी महाराष्ट्र एवं केरल से राजस्थान में आने वाले यात्रियों के लिए नियम कड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

Corona जांच के दिए आदेश

इन दोनों राज्यों से राजस्थान में आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे के भीतर करवाए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन एवं हवाई अड्डे पर उनकी स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना अभी तक पूरी तरह गया नहीं है।

जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में केरल एवं महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में प्रदेशवासी सतर्क और सजग रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाए। इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने प्रदेशभर में मार्च के प्रथम सप्ताह से पुनः जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: बारिश अगले 5 दिन: पहाड़ो पर अलर्ट जारी, झमाझम गिरेगा पानी, बर्फबारी के आसार

सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है, क्योंकि यह बीमारी कब क्या रूप ले ले कोई नहीं जानता। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने आवागमन पर फिर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कोविड की तीसरी लहर से बचा रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम पूरी सावधानी रखें।

Ashiki

Ashiki

Next Story