×

Corona Virus Latest Update: देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में पहली बार आए इतने मामले

Corona Virus Latest Update: केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रत्येक दिन का पॉजिटिविटी रेट इस समय 1.46 फीसदी है, जबकि सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.08 है।

Jugul Kishor
Published on: 23 March 2023 7:48 PM IST
Corona Virus Latest Update: देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में पहली बार आए इतने मामले
X
Corona Virus Latest Update (Pic: Social Media)

Corona Virus Latest Update: देश के कई राज्यों में बदलते मौसम के बाद एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में पिछले 20 घंटों में कोरोना के 1300 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गेय हैं। यह साल 2023 की शुरूआत के बाद से ही एक दिन आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि नए वेरिएंट XBB 1.16 के कारण देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रत्येक दिन का पॉजिटिविटी रेट इस समय 1.46 फीसदी है, जबकि सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.08 है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7.605 हो गई है। एक्टिव मामलों की दर फिलहाल 0.02 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में वैक्‍सीन के 7,530 डोज लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गये आंकड़ो के मुताबिक कर्नाटक, गुजरात, और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज के मौत के बाद के देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,816 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटो में 718 मरीज हुए रिकवर

कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच यदि ठीक हुए मरीजों की बात की जाए तो भारत में पिछले 24 घंटो में 718 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 41 लाख 60 हजार 9 सौ 97 पहुंच चुकी है। रिकवरी रेट इस समय 98.79 फीसदी है। पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 89 हजार 78 टेस्ट किए गये हैं। इसे मिलाकर अब तक 92.06 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को देश में कोविड के 1134 मामले दर्ज किए गये थे। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पिछले दिनों महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग, और टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश दिया था।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story