TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

250 में कोरोना वैक्सीन: प्राइवेट अस्पतालों में होगी व्यवस्था, जाने पूरी डीटेल

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से देश में शुरू हो रहा है। अब खबर आ रही है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज हो सकती है। इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज शामिल है।

SK Gautam
Published on: 27 Feb 2021 5:29 PM IST
250 में कोरोना वैक्सीन: प्राइवेट अस्पतालों में होगी व्यवस्था, जाने पूरी डीटेल
X
250 में कोरोना वैक्सीन: प्राइवेट अस्पतालों में होगी व्यवस्था, जाने पूरी डीटेल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है। वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और यह कार्यक्रम जारी है। कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से देश में शुरू हो रहा है। अब खबर आ रही है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज हो सकती है। इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज शामिल है।

कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज होगी और इस बारे में केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है। वैक्सीन का एक निश्चित मूल्य होगा, कोई कैपिंग नहीं होगी। बताया जा रहा है कि आज या कल तक प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत की घोषणा सरकार कर सकती है।

corona vaiccination

ये भी देखें: संत रविदास जयंती: धर्मेंद्र प्रधान और प्रियंका के बाद अखिलेश पहुंचे रविदास मंदिर

एक मार्च से दूसरा चरण

एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा। वैक्सीनेशन के दौरान 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि 45 साल से 60 साल के बीच के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, लेकिन इस एज ग्रुप के उन्हीं लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस सामने आए। इसके बाद केरल में 3,671 और पंजाब में 622 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,488 नए मामलों में से 85।75 प्रतिशत केस 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं।

corona vaiccination-3

ये भी देखें: दिल्ली से कश्मीर पहुंचे कांग्रेस के कई बड़े नेता, रैली में आजाद की शान में खूब पढ़ें कसीदे

केंद्रशासित प्रदेशों में 24 घंटों में कोई मौत नहीं

17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 24 घंटों के दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई। ये राज्य गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मिजोरम, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं।

पूरे देश में 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए केस

बात अगर पूरे देश की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए केस सामने आए हैं। जबकि 113 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 12771 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,10,79,979 मामले सामने आए हैं। जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,07,63,451 हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब भी कोरोना के 1,59,590 सक्रिय मामले हैं।

corona vaiccination-4

ये भी देखें: अब महंगा मिलेगा दूध: पेट्रोल-डीजल के बाद एक और झटका, इस दिन से बढ़ जायेंगे दाम

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेसन कार्यक्रम के तहत अब तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। इनमें 66,68,974 हेल्थकेयर वर्कर्स और 51,19,695 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story