TRENDING TAGS :
1007 पुलिसकर्मियों पर संकट: मौत का आकंड़ा 832, लगातार बढ़ रहा खतरा
एक दिन यानी 9 मई को मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 875 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई। अकेले मुंबई में कोरोनावायरस से अबतक 508 लोगों की मौत हो चुकी है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आकंड़ो से अवगत कराते हुए बता दें कि पूरे देश में कोरोना के अब तक 62,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2000 से ऊपर संक्रमितों की मौत हो चुकी है। लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा मामले देश के महाराष्ट्र राज्य से है, यहां अकेले राज्य में ही संक्रमितों का आकंड़ा 22 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं बीते गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 संक्रमितों के नए मामले सामने आए थे। अब महाराष्ट्र अब तक 1007 पुलिसवाले यानी कोरोना योध्दा संक्रमित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें...पैकेटों में लाशो के टुकड़े: हालत देख सहम गए लोग, औरंगाबाद हादसे में हुई थी मौत
24 घंटे में कोरोना के 875 नए मामले
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का बहुत खतरा मडंरा रहा है। अभी तक 1007 लोगों के संक्रमित के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें, एक दिन यानी 9 मई को मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 875 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई। अकेले मुंबई में कोरोनावायरस से अबतक 508 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं बात करें अगर पूरे महाराष्ट्र की तो यहां बीते 24 घंटे में 53 लोगों की जान गई है। इस तरह महाराष्ट्र में महामारी कोरोनावायरस से अब तक 832 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें...यूपी में इन अधिकारियों पर गिरी गाज, कोरोना संकट में लापरवाही पड़ी मंहगी
19,358 मरीज ठीक
बीते रविवार को एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए और इस दौरान दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 859 पहुंच गया है, वहीं अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ-साथ वहां 222 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
देशभर के लिए थोड़ा सुकून देने की बात तो ये है कि इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक हो को चुके हैं। रिकवरी रेट सुधरकर 30.75 प्रतिशत हो गया है।
ये भी पढ़ें...कोरोना संकट: एक दिन में 4 हजार से अधिक मामले, मरीजों की संख्या 67 हजार के पार