TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली में पड़ा अकाल: सीएम केजरीवाल ने लिया ये बड़ा फैसला, अब करेंगे ये काम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अब जब केंद्र और एलजी साहब ने फैसले को पलट दिया है तो हम उनके फैसले का अक्षरश: पालन करेंगे। कोई बयानबाजी या लड़ाई नहीं की जाएगी।

SK Gautam
Published on: 10 Jun 2020 1:06 PM IST
दिल्ली में पड़ा अकाल: सीएम केजरीवाल ने लिया ये बड़ा फैसला, अब करेंगे ये काम
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बाहरी लोगों के कोरोना का इलाज नहीं किये जाने के बयान को लेकर काफी बहस हुई थी। लेकिन दिल्ली सरकार के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया था। इस समय दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बाहरियों के इलाज पर बहस जारी है। फैसला बदलने के बाद केजरीवाल सरकार में काफी खलबली मची थी। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना रुख बदल दिया। केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब के फैसले को लागू किया जाएगा।

एलजी साहब, चुनी हुई सरकार के फैसले को कैसे पलट सकते हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हमने फैसला लिया था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। इस फैसले को एलजी साहब ने पलट दिया। कई लोग कह रहे थे कि एलजी साहब, चुनी हुई सरकार के फैसले को कैसे पलट सकते हैं।'

एलजी साहब के फैसले अक्षरश: पालन करेंगे- केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अब जब केंद्र और एलजी साहब ने फैसले को पलट दिया है तो हम उनके फैसले का अक्षरश: पालन करेंगे। कोई बयानबाजी या लड़ाई नहीं की जाएगी। हम सभी लोगों के लिए बेड का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे और इसके लिए मैं खुद मैदान में उतरूंगा।'

ये भी देखें: मचेगा हाहाकार: बस कुछ दिन में करोड़ों होगी संख्या, हालात खौफ वाले

31 जुलाई तक दिल्ली में 80 हजार बेड की जरूरत

अरविंद केजरीवाल ने कहा, '18 हजार लोगों का इलाज जारी है, इनमें 15 हजार लोग अपने घरों में हैं। आने वाले समय में दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैलने वाला है, 15 जून को 44 हजार केस हो जाएंगे। 31 जुलाई तक हमें 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए मैं खुद सड़क पर निकलूंगा।'

दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 1366 मामले, अबतक 905 की मौत

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना की लड़ाई को अब जन आंदोलन बनाना होगा, मास्क पहनना होगा, हाथ धोने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग करनी होगी। खुद भी ये पालन करना है और दूसरे से भी करवाना है।'

ये भी देखें: चली ताबड़-तोड़ गोलियां: 13 आतंकियों को मिली दर्दनाक मौत, रच रहे थे बड़ी साजिश



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story