TRENDING TAGS :
सेना पर बम धमाका: CRPF पार्टी पर हुआ ग्रेनेड हमला, खून से लथपत हुए जवान
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सीआरपीएफ(CRPF) पार्टी पर ग्रेनेड से हमला हुआ। इस हमले में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां पर सीआरपीएफ(CRPF) पार्टी पर ग्रेनेड से हमला हुआ। इस हमले में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें, इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा में देश को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां अवंतीपोरा पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ(CRPF) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के त्राल इलाके और संगम क्षेत्र में ग्रेनेड से हमला करने की घटनाओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठनों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
ये भी पढ़ें... सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला: बड़े धमाके में CRPF जवान घायल, सेना ने घेरे आतंकी
ग्रेनेड हमले करने की साजिश में भी शामिल
आपको बता दें, गिरफ्तार किये गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। जोकि देश दहलाने की बड़ी साजिश रच रहे थे।ऐसे में ये संगठन अभी हाल के दिनों में भारतीय सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले करने की साजिश में भी शामिल थे।
फोटो-सोशल मीडिया
जिसके बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस , सेना की 42-आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया। इसमें आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।
ये भी पढ़ें...भयानक आतंकी हमला: 15 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत, मातम में बदला सोमालिया
आपत्तिजनक सामग्री बरामद
इसके साथ ही आगे पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगार त्राल क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाने में भी शामिल रहे हैं। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले बीते दिन आतंकियों के गण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। यहां नकियाल में पाकिस्तान के आतंकियों का पूरा का पूरा गण का पता चला। आतंकियों के लगभग 7 बड़े ट्रेनिंग कैंप चलते थे। इन कैंपों में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।
ये भी पढ़ें...सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला: बड़े धमाके में CRPF जवान घायल, सेना ने घेरे आतंकी