×

महंगा हुआ सिलिंडर: पड़ेगा आपके बजट पर बुरा असर, अब देने होंगे इतने रुपये

रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 1 नवंबर से बढ़ोत्तरी हो गई है।  जीं हां लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है। जिससे आम जनता को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76.5 रुपये महंगा हुआ है।

Vidushi Mishra
Published on: 1 Nov 2019 11:03 AM IST
महंगा हुआ सिलिंडर: पड़ेगा आपके बजट पर बुरा असर, अब देने होंगे इतने रुपये
X

नई दिल्ली : रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 1 नवंबर से बढ़ोत्तरी हो गई है। जीं हां लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है। जिससे आम जनता को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76.5 रुपये महंगा हुआ है।

यह भी देखें... फायदा ही फायदा: तुरंत करें यहाँ निवेश, इस नए ऑप्शन पर जबरदस्त मुनाफा

अब चुकाने होंगे इतने रुपये

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलिंडर के लिए आज से दिल्ली में आपको 681.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 706 रुपये है। साथ ही मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 651 और 696 रुपये है।

बात करें अगर 19 किलोग्राम सिलिंडर की तो इसकी कीमत दिल्ली में 1204 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1258 रुपये, मुंबई में 1151.50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1319 रुपये हो गया है।

बीते माह अक्तूबर में भी रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। तब देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 15 रुपये महंगा हुआ था।

यह भी देखें... इमरान की खैर नहीं: आज आया वो दिन, जब पूरा पाकिस्तान बरसेगा पीएम पर

अक्टूबर में इतना था दाम

बता दें कि अक्तूबर से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 605 रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 630 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 574.50 और 620 रुपये था।

साथ ही 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1085 रुपये थी। कोलकाता में 1139.50 रुपये, मुंबई में 1032.50 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1199 रुपये था।

सितंबर में गैस सिलिंडर के दाम

दिल्ली में सितंबर माह में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 590 रुपये का था। कोलकाता में इसका दाम 616.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 562 और 606.50 रुपये था।

वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये थी। कोलकाता में पिछले महीने यह 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये था।

यह भी देखें... 5 से 15 नवंबर तक मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, देशभर में प्रदर्शन की तैयारी



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story