×

सेना होगी और शक्तिशाली: दुश्मनों के छूटेंगें पसीने, घुटने टेकने को होंगे मजबूर

देश के रक्षा मंत्रालय (Defence Minister) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आवश्यक विभिन्न उपकरणों के पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

Newstrack
Published on: 28 Sept 2020 7:18 PM IST
सेना होगी और शक्तिशाली: दुश्मनों के छूटेंगें पसीने, घुटने टेकने को होंगे मजबूर
X
देश के रक्षा मंत्रालय (Defence Minister) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आवश्यक विभिन्न उपकरणों के पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्रालय (Defence Minister) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आवश्यक विभिन्न उपकरणों के पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनकी प्रस्तावों की अनुमानित लागत 2,290 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। साथ ही मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इनमें घरेलू उद्योग के साथ-साथ विदेशी विक्रेताओं से खरीद भी शामिल है।

ये भी पढ़ें... LAC पर भयानक मिसाइल: चीन का सर्वनाश शुरू, सीमा पर जंग में हारेगा ड्रैगन

रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया

ऐसे में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने इंडियन (IDDM) श्रेणी के तहत, DAC ने Static HF Tans- रिसीवर सेट और स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन की खरीद को भी इजाजत दे दी है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एचएफ रेडियो सेट सेना और वायु सेना की फील्ड इकाइयों के लिए निर्बाध संचार को सक्षम करेगा। ये 540 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर खरीदे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...दलित महिला से छेड़छाड़ मारपीट, मुकदमा लिखने के बाद भी दबंगो पर पुलिस मेहरबान

Border Security Force personnel फोटो-सोशल मीडिया

इसके साथ ही आर्मी हेडक्वार्टर मुजफ्फरपुर से कैंटीन शिफ्टिंग विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने यहां दूसरा कैंटीन खोलने का संकेत दिया है। पूर्व सैनिक संघ के जिला संयोजक मनोज सिंह के मुताबिक, कैंटीन शिफ्टिंग मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की पीएमओ पोर्टल पर शिकायत के बाद रक्षा मंत्रालय ने ईमेल से जवाब भेजा है।

कैंटीन को वर्तमान स्थान से शिफ्ट

पूर्व वायु सैनिक नवीन कुमार की शिकायत के आलोक में मंत्रालय के जवाब में कहा गया कि सेना की ऑपरेशनल जरूरतों के कारण 151 टीए बटालियन (जाट) कैंटीन को वर्तमान स्थान से शिफ्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...उत्तराखण्ड में भी खुले फिल्म सिटी, अभिनेत्री भाग्यश्री ने सीएम से की मुलाकात

हालाकिं पूर्व सैनिकों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर में कैंटीन सुविधा सुनिश्चित करने को सेना मुख्यालय मध्य कमान से जल्द सिफारिश और प्रस्ताव आगे भेजने का अनुरोध किया गया है।

वहीं पूर्व सैनिक संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर, सचिव बीरेंद्र कुमार, जिला संयोजक मनोज सिंह, एयर फोर्स एसो. संयोजक पंकज ठाकुर, सचिव नवीन कुमार, आनंद कुमार और ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने फैसले का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें...बिहार चुनाव 2020: सामने आया तीसरा मोर्चा, पप्पू यादव को बनाया नेता

Newstrack

Newstrack

Next Story