TRENDING TAGS :
पीएम की अपील पर डॉक्टरों की ये प्रतिक्रिया, केयर्स फंड में दान देने से किया इनकार
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिये सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन AIIMS के डॉक्टरों ने दान देने से इनकार कर दिया है। वहीं कहा कि इस संकट के समय जब जान जोखिम में डाल स्वास्थ्यकर्मी दिन रात काम कर रहे हैं, तो उनका वेतन काटा नहीं जाना चाहिए बल्कि अतिरिक्त रिस्क सैलरी मिलनी चाहिए।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिये सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन AIIMS के डॉक्टरों ने दान देने से इनकार कर दिया है। वहीं कहा कि इस संकट के समय जब जान जोखिम में डाल स्वास्थ्यकर्मी दिन रात काम कर रहे हैं, तो उनका वेतन काटा नहीं जाना चाहिए बल्कि अतिरिक्त रिस्क सैलरी मिलनी चाहिए।
एम्स ने स्वास्थ्यकर्मियों के एक माह का वेतन काटने का लिया फैसला
दरअलस, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (aims) प्रबंधन ने पीएम केयर्स फंड के लिए अपने कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का फैसला लिया था, जिसके खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टरों ने पीएम केयर्स फंड में अनुदान देने से असहमति जताई है।
पीएम केयर्स फंड में दी जाएगी स्वास्थ्यकर्मियों की सैलरी
एम्स के रेजीडेंट डॉक्टरों के संगठन ‘आरडीए’ ने इस मामले में प्रबंधन के फैसले पर आपत्ति जताते हुए निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। बता दें कि पीएम केयर फंड के लिए वेतन कटौती की असहमति देने वाले संगठन में लगभग 2500 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः यहां के SP का बड़ा एलान: जमातियों की सूचना देने पर मिलेगा 5000 ईनाम
डॉक्टरों ने पीएम केयर्स फंड में दान से किया इनकार
इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि वह देश और देशवाशियों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी आखिरी सांस तक निभाएंगे, लेकिन प्रबंधन द्वारा लिया गया निर्णय किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए। महामारी या आपातकाल के नाम पर लोगों का, ख़ास करके स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता।
डॉक्टरों ने बताई असहमति की ये वजह
उन्होंने कहा कि अधिकतर डॉक्टर पहले ही निजी स्तर पर दान दे चुके हैं, ऐसे में दान देने का निर्णय स्वैच्छिक होना चाहिए।.आरडीए ने प्रबंधन को भी इस बाबत चिट्ठी भेज दी है। जिसके कहा गया कि दिन रात जान जोखिम में डाल कर काम करने वालों का वेतन काटना नहीं चाहिए बल्कि अतिरिक्त रिस्क राशि का भुगतान किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः राहत भरी खबर:16 हजार टेस्ट में 2 फीसदी पॉजिटिव, अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं
एम्स प्रबंधन ने रेजीडेंट डॉक्टरों की मांग को ठुकराया
लेकिन एम्स प्रबंधन ने रेजीडेंट डॉक्टरों की मांग को ठुकरा दिया और कहा की जो भी इस नेक उद्देश्य का हिस्सेदार नहीं बनना चाहता, उसे औपचारिक तौर पर इनकार करना होगा।
गौरतलब है कि स्वास्थ्यकर्मियों की सैलरी काटे जाने का ये पहला मामला नहीं है। एम्स के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टरों की एक दिन का वेतन काट कर पीएम फंड में देने का फैसला हुआ, जिसपर डॉक्टरों ने असहमति जाहिर की।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।