TRENDING TAGS :
Delhi Assembly : दिल्ली विधानसभा में 'विश्वास प्रस्ताव' लाई AAP, बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन लोटस का आरोप
Delhi Assembly : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 'अविश्वास प्रस्ताव' पर तंज कसा है। बोले, 'इसके लिए जरूरी 20 प्रतिशत विधायक चाहिए। वो डरा-धमकाकर भी ये नंबर नहीं जुटा पाए।
Delhi Assembly : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाने और फिर पीछे हटने वाले बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने तंज कसा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, कि 'बीजेपी सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी। लेकिन, कई विधायकों को डराने-धमकाने के बाद भी वह 20 प्रतिशत एमएलए की संख्या नहीं जुटा पाई। ऐसे में अब वह खुद सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'अगर वह विश्वास प्रस्ताव खो देते हैं तो उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। वो तत्काल प्रभाव से अपने पद छोड़ देंगे। सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।' अपने संबोधन में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी विधायकों को सदन में लौटने की अपील भी की। उन्होंने कहा, वो (बीजेपी) भी आएं और अपनी बात रखें। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ये सदन मंत्री परिषद में विश्वास व्यक्त करता है।' जबकि बीजेपी का आरोप है कि सरकार के पास संख्या बल नहीं है।
BJP पर 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप