×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi Budget Session: 'अगर JPC का गठन हुआ तो अडानी नहीं, PM मोदी डूबेंगे...' सदन में बोले CM केजरीवाल

CM Arvind Kejriwal News: दिल्ली बजट सत्र आखिरी दिन है। विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाषण दिया। जिसमें उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला।

Aman Kumar Singh
Published on: 28 March 2023 10:04 PM IST (Updated on: 28 March 2023 10:17 PM IST)
Delhi Budget Session: अगर JPC का गठन हुआ तो अडानी नहीं, PM मोदी डूबेंगे... सदन में बोले CM केजरीवाल
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Social Media)

CM Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में मंगलवार (28 मार्च) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अडानी मुद्दे को सदन में उठाते हुए पूछा, कि प्रधानमंत्री से उनका रिश्ता क्या कहलाता है? उन्होंने पीएम मोदी पर हमलावर रुख जारी रखा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अपने दोस्त के लिए इतना कुछ किया।'

केजरीवाल ने व्यंग्यात्मक शैली में कहा, 'इस सृष्टि की रचना ही 2014 में हुई थी। जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई।' इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 'दिल्ली मॉडल' सरकार को जीरो करप्शन मॉडल बताया। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में पढ़ी-लिखी और केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है। इस सरकार का नारा क्या है, इसको लेकर उन्होंने एक कविता भी सुनाई।

केजरीवाल ने अडानी को पीएम का 'मैनेजर' बताया

प्रधानमंत्री मोदी और देश के प्रसिद्ध बिजनेसमैन गौतम अडानी मामले पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'अगर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) का गठन हुआ, तो अडानी नहीं डूबेगा, पीएम मोदी डूबेंगे। सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने अडानी को प्रधानमंत्री का 'मैनेजर' बताया।

केजरीवाल ने PM मोदी को बताया कम पढ़ा-लिखा

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा, 'पीएम मोदी कम पढ़े-लिखे हैं। उनसे कोई भी कुछ भी साइन करा ले जाता है।' एक दिन पहले भी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, कि 'नेतृत्व का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है। कई बार वो कह चुके हैं कि मैं बहुत पढ़ा-लिखा नहीं, कॉलेज नहीं गया। प्रधानमंत्री मोदी से कोई अपने फायदे के लिए किसी भी फैसले पर दस्तखत करवा सकता है। उन्होंने कहा, कोई पढ़े-लिखे पीएम होते तो नोटबंदी नहीं करते। किसान कानून की वजह से 700 से ज्यादा किसान न मरते।'

... जिसकी लाठी उसकी भैंस

सीएम ने कहा, 'दिल्ली में पढ़ी-लिखी सरकार है। ये अपना काम कर रही है। केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है, जिसका नारा है- घर-घर नाली घर-घर गैस, जिसकी लाठी उसकी भैंस। बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए। आम आदमी से मन की बात, अपने भाई से धन की बात। वाह रे शासन तेरा खेल, ईमानदार को हो गई जेल।' केजरीवाल ने कहा उन्होंने ये भी दावा किया था कि 1950 से लेकर 2015 तक दिल्ली में जितने काम हुए, उससे दोगुना काम हमने केवल 8 साल में ही करके दिखा दिए।'
Delhi में पढ़ी-लिखी Govt है


केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है जिसका नारा है-

घर-घर नाली घर-घर गैस
जिसकी लाठी उसकी भैंस

बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय
स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए

आम आदमी से मन की बात
अपने भाई से धन की बात

वाह रे शासन तेरा खेल
ईमानदार को हो गई जेल

-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/8ACDynryh4

— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story