×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किसानों के समर्थन में उतरा दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन, कर डाला ये बड़ा एलान

किसानों के बाद अब खापें भी दिल्ली कूच की तैयारी में हैं।सोमवार को जींद जिले के अंदर चहल खाप की बैठक हुई। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सारे साज्जो सामान के साथ चहल खाप के लोग दिल्ली कूच करेंगे।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 12:14 PM IST
किसानों के समर्थन में उतरा दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन, कर डाला ये बड़ा एलान
X
किसानों के समर्थन में ब्रिटेन के लेबर पार्टी के सांसद और रेल मंत्री तनमनजीत सिंह ने ट्वीट किया और कहा कि मैं इनके साथ खड़ा हूं।

नई दिल्ली: कृषि बिल के खिलाफ किसानों के आन्दोलन का आज 6वां दिन है।

दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन किसानों के समर्थन में उतर आया है।

दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने एलान किया है कि हम प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में हैं।

साथ ही यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि दिल्ली ऑटो रिक्शा और टैक्सी की हड़ताल नहीं होने जा रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 4 महीने से तो वैसे भी खाली बैठे थे ऐसे में हड़ताल को नहीं झेल पाएंगे।

farmer protest किसानों के समर्थन में उतरा दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन, कर डाला ये बड़ा एलान (फोटो: सोशल मीडिया)

दहला बाबा आमटे परिवार: पोती ने की आत्महत्या, सामने आई ये बड़ी वजह

खापें पहले ही कर चुकी हैं किसानों का समर्थन

इससे पहले हरियाणा के जींद जिले में खापें किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी थी।

किसानों के बाद अब खापें भी दिल्ली कूच की तैयारी में हैं।

सोमवार को जींद के अंदर चहल खाप की बैठक हुई।

जिसमें ये निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सारे साज्जो सामान के साथ चहल खाप के लोग दिल्ली कूच करेंगे।

खाप की तरफ से बयान आया है। जिसमें नेताओं की तरफ से कहा गया है कि जब तक दिल्ली में किसानों का आंदोलन रहेगा, वे भी दिल्ली में डटे रहेंगे।

किसानों का बड़ा एलान, धरनास्थल पर बनाएंगे झोपड़ियां, केंद्र सरकार की मुसीबतें बढ़ी

farmer किसानों के समर्थन में उतरा दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन, कर डाला ये बड़ा एलान (फोटो: सोशल मीडिया)

किसानों की जो भी जरूरतें होंगी हम लोग पूरा करेंगे: चहल खाप

उन्होंने ये भी कहा कि हम दिल्ली के नजदीक हैं। किसानों को जो भी जरूरत होगी, हम उनकी मदद करेंगे।

चहल खाप ने कहा कि कल रोहतक में 30 खापें किसानों के समर्थन में आई थी।

एक-दो दिन में हरियाणा की सभी खापें इस आंदोलन में किसानों के साथ उतरेंगी।

उन्होंने कहा कि खापों का लक्ष्य- दो दिन के अंदर दो लाख से ज्यादा लोगों को दिल्ली ले जाने का है।

इस काम में खाप के लोग पूरे जी जान से जुटे हुए हैं। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं की जाएंगी। हम लोग दिल्ली से जाने वाले नहीं हैं।

किसान के खिलाफ केस दर्ज

टीकरी और सिंघु बॉर्डर के साथ अब दिल्ली-यूपी गेट पर भी किसानों की संख्या बढ़ने लगी है।

इस बीच सिंघु बॉर्डर की तरफ से दिल्ली में जबरन प्रवेश करने के दौरान किसानों की तरफ से की गई हिंसा के खिलाफ अलीपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से मिले सबूतों के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है।

लेकिन अभी तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है।

किसान आंदोलन से हलचल: हिल उठे राजनीतिक गलियारे, सरकार के पक्ष में ये राजनेता

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story