×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बड़े स्तर होती थी कारों की चोरी, दिल्ली से मणिपुर तक फैला था जाल

बड़े स्तर पर बड़े शहरों में डिमांड पर लग्जरी कारें चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। और फिर उनकी नंबरप्लेट व चेसिस चेंज करने के बाद मणिपुर पहुंचाया जाता था। फिर इन कारों को मार्केट रेट से कम कीमत में बेच दिया जाता था।

suman
Published on: 12 Nov 2019 11:50 AM IST
बड़े स्तर होती थी कारों की चोरी, दिल्ली से मणिपुर तक फैला था जाल
X

जयपुर: बड़े स्तर पर बड़े शहरों में डिमांड पर लग्जरी कारें चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। और फिर उनकी नंबरप्लेट व चेसिस चेंज करने के बाद मणिपुर पहुंचाया जाता था। फिर इन कारों को मार्केट रेट से कम कीमत में बेच दिया जाता था। बेचने से पहले रिन्यू का सारा काम हापुड़ और मुरादाबाद में होता हैं।

यह पढ़ें....बड़ी साजिश! 2 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, हिंदू नेताओं की करना चाहते थे हत्या

कारों की चोरी के इस काम को अंजाम देने के लिए पूरा गिरोह बना हुआ था। पुलिस की टीम ने मणिपुर में छापेमारी कर 11 लग्जरी कारें बरामद की हैं। जांच में पता चला कि गैंग नक्सलियों को भी कारें सप्लाई कराता था।

यह पढ़ें....केंद्र ने कहा-आर्टिकल 370 हटाना था जरूरी, अब 14 NOV को आएगा SC का फैसला

जिला ऐंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने पिछले महीने अजीस खान को गिरफ्तार किया था। वह मणिपुर के थौबल का रहने वाला है। आरोपी फ्लाइट से दिल्ली आता था और यहां से चोरी की कार लेकर करीब 2500 किलोमीटर दूर मणिपुर ले जाता था।

यह पढ़ें....लेखपाल ने तीन महिलाओं पर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी करने वाले ही उसे गाड़ी के नकली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) देते थे, ताकि रास्ते में पकड़ा न जाए। इस मामले पुलिस ने 12 अक्टूबर को अजीस को गिरफ्तार किया था। पूछताछ उसने बताया कि वह नॉर्थ ईस्ट में जुमा खान के लिए काम करता है।



\
suman

suman

Next Story