×

Delhi CM Arvind Kejriwal: MCD के सफाईकर्मियों को मिला दीवाली का तोहफा, नौकरी हुई पक्की, केजरीवाल बोले – बीजेपी ने केवल शोषण किया

Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी के सफाई कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सफाईकर्मियों से हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया है। नगर निगम के 5 हजार कच्चे सफाईकर्मियों को हमने पक्का कर दिया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 Nov 2023 4:18 PM IST (Updated on: 1 Nov 2023 4:19 PM IST)
MCD sweepers got Diwali gift, job got confirmed, Kejriwal said – BJP only exploited
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: Photo- Social Media

Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी के सफाई कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सफाईकर्मियों से हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया है। नगर निगम के 5 हजार कच्चे सफाईकर्मियों को हमने पक्का कर दिया है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज आप लोगों को एक खुशखबरी देने के लिए आया हूं। कल नगर निगम की सदन में बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पारित कर कहा गया है कि निगम के लगभग 5,000 सफाई कर्मचारियों को पक्का(स्थायी) किया जाएगा। जनवरी से लेकर अभी तक हमारी सरकार छह हजार से ज्यादा कर्मचारियों को पक्का कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो कौन संभालेगा दिल्ली की कमान, आखिर क्या है AAP का प्लान बी, सियासी गलियारों में चर्चा हुई तेज

बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली सीएम सह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने 15 सालों के शासनकाल में केवल सफाईकर्मियों का शोषण किया। बीजेपी के राज में एमसीडी से केवल दो ही खबरें आती थीं – भ्रष्टाचार और कर्मचारियों को कई महीने की सैलरी नहीं मिलना। वहीं, अब जबसे एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से सैलरी भी समय पर मिलती है और सफाई कर्मियों को पक्का भी किया जा रहा है।

दरअसल, मंगलवार को आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम ने 54 प्रस्ताव पास किए थे। जिनमें निगम के 5 हजार सफाईकर्मियों की कच्ची नौकरी को पक्का करने का प्रस्ताव भी शामिल है। दीवाली से पहले इसे निगम के सफाईकर्मियों के लिए एक तोहफे के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: केजरीवाल तक पहुंची जांच की आंच, जानें मुनाफे के लिए बनाई नीति में कैसे हुआ घपला

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल भी एक्स पर सफाईकर्मियों को बधाई देते हुए लिखा था, हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफ़े के लिए पक्का होने वाले सभी सफ़ाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। मन लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा कीजिए, हम मिलकर दिल्ली को एक साफ़-स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएंगे।

ईडी के सामने कल पेश होंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के बाद अब दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें मंगलवार को समन जारी कर गुरूवार 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसको लेकर माहौल गरमाया हुआ है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सरीखे नेता पहले ही इस मामले में सलाखों के पीछ पहुंच चुके हैं। सीबीआई भी केजरीवाल से एक दफा इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। लेकिन ईडी पहली बार करने जा रही है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने आप शासित एमसीडी की पीठ थपथपाई और बीजेपी पर हमला बोला।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story